सुपरस्टार रजनीकांत का ट्वीट,हिंसा दंगा की भी मामले का समाधान नहीं।

 22 Dec 2019  948

संवाददता/ in24 न्यूज़।

सुपरस्टार रजनीकांत ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रही हिंसा पर अपने विचार रखे हैं. रजनीकांत ने सोशल मीडिया पर लिखा, हिंसा की मौजूदा घटनाएं मुझे बहुत दुःख पहुंचाती हैं. हिंसा और दंगा किसी भी मामले के समाधान का जरिया नहीं बनाया जाना चाहिए. मैं देश के लोगों से यही कहूंगा कि वह एकजुट रहें और भारत की सुरक्षा और हित का पूरा ध्यान रखें. उनका यह ट्वीट वायरल हो रहा है. हालंकि रजनीकांत को कुछ लोगों का साथ मिला वही कुछ लोगों ने उन पर निशाना साधा.सीएए को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. मुंबई में गुरूवार को नागरिकता कानून के खिलाफ अगस्त क्रांति मैदान में विरोध प्रदर्शन हुआ था. इसमें कई सेलेब्रिटीज शामिल हुए थे. रजनीकांत के साथ साथ कई और सेलेब्रिटीज ने भी शांती की अपील की है. रजनीकांत के वर्क फ्रंट की बात करे तो वो जल्द ही दरबार में नजर आएंगे.फिल्म में रजनीकांत सुपर कॉप के किरदार में जबकि निगेटिव किरदार में सुनील शेट्टी हैं. रजनीकांत के अलावा नयनतारा, प्रतीक बब्बर, योगी बाबू भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे.फिल्म 10 जनवरी 2020 को देशभर के सिनेमा घरों में रिलीज होगी.