दीपिका ने भी जेएनयू में मारी छपाक से एंट्री
08 Jan 2020
938
संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश के हालात से फ़िल्मी सितारों पर कितना असर पड़ता है, यह तो नहीं कहा जा सकता, पर इतना तो आम आदमी भी समझता है कि चर्चे में बने रहने के लिए ये सितारे किसी भी हद से गुज़र जाते हैं. एक्टर दीपिका पादुकोण ने भी छात्रों के आंदोलन में एंट्री मारकर बहती गंगा में हाथ धो लिया है. गौरतलब है कि एक्टर दीपिका पादुकोण जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुए छात्रों पर हुए हमले के बाद छात्रों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए मंगलवार को वहां पहुंची. लेकिन वहां पहुंचने के बाद उन्होंने छात्रों को संबोधित नहीं किया.इस दौरान आजादी-आजादी और जय भीम के नारे भी गूंजे. वहीं, जेएनयू के वामपंथी प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंची दीपिका पादुकोण पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमारने तंज कसा है.दीपिका पादुकोण मंगलवार को शाम करीब पौने आठ बजे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचकर एक सभा में जा पहुंची. इस मौके पर कन्हैया कुमार नारे लगा रहे थे. बाद में उन्होंने कहा कि दीपिका पादुकोण आई थीं, हम देख ही नहीं पाए. कन्हैया कुमार जब आजादी के नारे लगा रहे थे तब दीपिका पादुकोण खड़ी हो गईं. एक्ट्रेस इस बीच जेएनयूएसयू अध्यक्ष आइशी घोष ने बोलना शुरू कर दिया और इसी दौरान दीपिका वहां से रवाना हो गईं.इसी बीच जेएनयूएसयू अध्यक्ष घोष ने बोलना शुरू कर दिया और इसी दौरान दीपिका वहां से रवाना हो गईं. दीपिका के सभा को संबोधित नहीं करने पर आइशी ने कहा कि जब आप एक हस्ती हैं तो आपको बोलना चाहिए.