नागरिकता कानून के विरोध में अब उर्मिला ने भी निकाली भड़ास

 31 Jan 2020  1017

संवाददाता/in24 न्यूज़.   

नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ जहां देश के कुछ हिस्सों में विरोध प्रदर्शन चल रहा है, अब वहीं बॉलीवुड की एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर भी कूद चुकी हैं. गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में विरोध-प्रदर्शनों का दौर जारी है। अब अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने भी इसके खिलाफ आवाज उठाई है। उन्‍होंने इसकी तुलना अंग्रेजों के समय के दमनकारी कानून से करते हुए कहा कि इतिहास इसे काले कानूनों में दर्ज करेगा। उर्मिला मातोंडकर ने गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान नागरिकता संशोधन कानून की तुलना 1919 के रॉलेट एक्ट से की। कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए उर्मिला मातोंडकर ने कहा कि 1919 का रॉलेट एक्ट और 2019 का सीएए ऐसे दो अधिनियम हैं जिन्हें इतिहास में काले कानून के रूप में जाना जाएगा। सीएए गरीब लोगों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि जैसा कि कहा जा रहा है यह कानून मुस्लिम विरोधी है। हम ऐसा अधिनियम नहीं चाहते हैं जो धर्म के आधार पर मेरी पहचान और नागरिकता का पता लगाता हो। यह हमारे संविधान में है कि आप धर्म, भाषा, लिंग या क्षेत्र के आधार पर भेदभाव नहीं कर सकते। उर्मिला गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रही थीं।