कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने ओशिवरा पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

 02 Feb 2020  759
संवाददाता/in24 न्यूज़। 
मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के खिलाफ दिव्या नाम की एक लड़की ने विनयभंग का आरोप लगाया है जिसे गणेश आचार्य ने बेबुनियाद बताते हुए प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया।प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से मुखातिब गणेश आचार्य ने कहा कि पहले तो मैं उस लड़की को नहीं जानता जिसने मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.गणेश का कहना है कि वो जो कुछ भी आरोप लगा रही है वह सरासर बकवास है और मुझे बदनाम करने की कोशिश है.मेरा परिवार मेरे साथ है और मेरे परिवार को पता है गणेश आचार्य कभी गलत नहीं हो सकते.इस दौरान मौके पर गणेश आचार्य के वकील रवि सूर्यवंशी भी उनके साथ थे. गणेश आचार्य के वकील का कहना है कि मेंबरशिप कैंसिल करने के बाद नवंबर से लेकर अब तक कथित लड़की लेटर के जरिए आरोप लगाती थी जबकि अधिकृत कमेटी के डिसीजन के चलते उसका कार्ड कैंसिल किया गया था.गणेश के वकील का यह भी कहना है कि सीने डांसर एसोसिएशन में डांसर का दो ग्रुप है जिसके बाद एक और डांसर ग्रुप बन गया जिसमे दिव्या को सीने डांसर एसोसिएशन ने ले लिया।यहां मल्टीपल चीजों के कारण गणेश पर एलिगेशन लगाए जा रहे हैं। वहीं मी टू का मिस यूज किया जा रहा है.यह जो कुछ भी हो रहा है एक बहुत बड़ी साजिश है गणेश आचार्य को हटाने के लिए डांस मास्टर और डांसर की गणेश हमेशा ही हेल्प करते हैं इसलिए यह सब कुछ किया जा रहा है.गणेश आचार्य के समर्थन में उनका परिवार भी उनके साथ है जिसमें उनकी पत्नी और बेटी ने गणेश पर पूरा विश्वास जताया गणेश का कहना है कि वह आरोप लगाने वाली लड़की के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगे और जो भी कानूनी कार्रवाई है उससे संबंधित कदम उठाएंगे.