पद्मश्री अदनान सामी के विरोध में आई स्वरा भास्कर
03 Feb 2020
874
संवाददाता/in24 न्यूज़.
अदनान सामी को पद्मश्री मिला तो कई लोगों को तकलीफ हुई. उसी कड़ी में अब स्वरा भास्कर का नाम सामने आया है. पाकिस्तानी मूल के भारतीय गायक अदनान सामी को पद्मश्री पुरस्कार दिए जाने की घोषणा को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने रविवार को सरकार पर निशाना साधा. संशोधित नागरिकता कानून पर तीखा विरोध जताते हुए भास्कर ने यहां एक रैली में कहा कि इस देश में शरणार्थियों को नागरिकता देने और घुसपैठियों को पकड़ने की कानूनी प्रक्रिया पहले से वजूद में है. आपने (सरकार) इसी प्रक्रिया के तहत सामी को भारतीय नागरिकता दे दी और अब उन्हें पद्मश्री के लिए भी चुन लिया. स्वरा भास्कर ने शहर के एक सामाजिक संगठन की तरफ से आयोजित संविधान बचाओ, देश बचाओ रैली में कहा कि आप हमें (सीएए विरोधी प्रदर्शनकारी) गालियां दो, हम पर लाठियां चलाओ, हमें चप्पल मारो, हम पर आंसू गैस के गोले छोड़ो और एक पाकिस्तानी को पद्मश्री दे दो. यह तो इस सरकार का हाल है और ये लोग हमें टुकड़े-टुकड़े गिरोह के सदस्य, एंटीनेशनल और पता नहीं क्या-क्या बताते रहते हैं. भास्कर ने सीएए के विरोध में जुटे हजारों लोगों की मौजूदगी में आरोप लगाया कि यह कानून बनाकर संविधान के साथ बड़ा विश्वासघात किया गया है. उन्होंने कहा कि सीएए और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के बारे में यह बात कही जा रही है कि देश में घुसपैठिये घुस गए हैं, लेकिन ये घुसपैठिये हमें नजर क्यों नहीं आ रहे हैं. अभिनेत्री ने कहा कि दिक्कत यह है कि घुसपैठिये सरकार के दिमाग में घुस गए हैं, क्योंकि सरकार को पाकिस्तान से एकतरफा प्यार हो गया है. इन्हें हर जगह पाकिस्तानी दिखायी पड़ रहे हैं. मेरी नानी जितनी बार हनुमान चालीसा नहीं पढ़ती थीं, उससे ज्यादा तो यह सरकार पाकिस्तान का नाम जपती रहती है.