मां बनना नहीं चाहतीं कविता कौशिक

 15 Feb 2020  900

संवाददाता/in24 न्यूज़.
औरत की संपूर्णता तब मानी जाती है जब वह मां बनती है. मगर अभिनय की दुनिया में अपनी अदाकारी से अलग पहचान बनाने वाली कविता कौशिक वास्तविक ज़िंदगी में मां बनना नहीं चाहतीं। टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही है। कविता ने पिछले साल एक टीवी इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने और उनके पति ने फैसला किया है कि वो कभी पेरेंट्स नहीं बनेंगे। कविता ने अपने इस फैसले के बारे में बात करते हुए इसकी वजह का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा कि मैं बच्चे के साथ गलत नहीं करना चाहती। अगर 40 की उम्र में मैं मां बनती हूं तो जब तक वो 20 का होगा तब तक हम बूढ़े हो गए होंगे। मैं नहीं चाहती कि 20 की उम्र में हमारा बच्चा अपने बूढ़े माता-पिता का ख्याल रखे। हम दुनिया को एक अच्छी जगह बनाना चाहते हैं। हम नहीं चाहते कि हमारा बच्चा इस भीड़भाड़ वाले शहर में बड़ा हो और फिर हम उसे स्ट्रगल करने के लिए छोड़ दें। कविता का जन्म 15 फरवरी 1981 को दिल्ली में हुआ था और उन्होंने यहीं से अपनी पढ़ाई पूरी की। कविता ने कॉलेज के दिनों में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी और वो इवेंट भी होस्ट करती थीं। कविता ने साल 2001 में टीवी सीरियल कुटुंब से अपने करियर की शुरूआत की। इसके बाद उन्होंने 'कहानी घर घर की', 'कुमकुम: एक प्यारा सा बंधन' और 'पिया का घर' जैसे टीवी सीरियलों में काम किया। लेकिन उन्हें पहचान मिली साल 2006 में जब उन्होंने कॉमेडी शो एफआईआर में पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला का रोल निभाया। कविता के किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया। 31 जुलाई 2006 को शुरू होकर 23 जनवरी 2015 तक यह शो चला। इसके अलावा कविता ने साल 2004 में बॉलीवुड में फिल्म 'एक हसीना थी' से कदम रखा जिसमें उन्होंने सैफ अली खान की गर्लफ्रेंड का रोल निभाया। इसके बाद वो फिल्म मुंबई कटिंग और फिल्लम सिटी व जंजीर में भी दिखीं। कविता की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो साल 2017 में उन्होंने अपने बेस्ट फ्रेंड रोनित बिस्वास से शादी की। कविता और उनके पति का बॉन्ड काफी स्ट्रॉन्ग है और वो सोशल मीडिया पर भी उनके साथ अक्सर फोटोज शेयर करती रहती हैं।