कमाई के मामले में अजय देवगन सबसे आगे !
16 Feb 2020
836
संवाददाता/in24 न्यूज़
अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' ने अब भी सिनेमाघरों में अपनी पकड़ बनाई हुई है। तानाजी ने पहले ही इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म तमगा हासिल कर लिया है। फिल्म रिलीज के छठवें हफ्ते में चल रही है और अब तक 271 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। रिलीज के 37वें दिन फिल्म ने करीब एक करोड़ रुपये की कमाई करते हुए अपना कलेक्शन 271 करोड़ रुपये के ऊपर पहुंचा दिया है। इस हफ्ते फिल्म की कमाई 275 करोड़ रुपये का आंकडा छू सकती है। अगर फिल्म की कमाई इसी तरह जारी रही तो छठवें हफ्ते के आखिरी दिन यानी रविवार को फिल्म अच्छी खासी कमाई कर सकती है। इस समय तानाजी के मुकाबले में तीन बड़ी फिल्में थियेटर में लगी हुई है। फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिलने के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। पांचवें हफ्ते के पहले शुक्रवार को फिल्म ने 1.15 करोड़, शनिवार को 2.76 करोड़, रविवार को 3.45 करोड़, सोमवार को 88 लाख का कलेक्शन किया था। पांचवें हफ्ते के अंत तक फिल्म ने 270 करोड़ की कमाई कर ली थी।हालांकि तानाजी कमाई के हिसाब से पहले ही हिट का दर्जा पा चुकी है। 'तानाजी' ने रिलीज के पहले हफ्ते में धुआंधार कलेक्शन करते हुए 118.91 करोड़ जुटा लिए थे। फिल्म ने दूसरे हफ्ते भी पकड़ बनाकर रखी और 78.54 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म का कुल बजट 125 करोड़ है। इसका निर्देशन ओम राउत ने किया है। वहीं अजय देवगन और भूषण कुमार ने मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस किया है। तानाजी द अनसंग वॉरियर एक पीरियड ड्रामा है। इसमें अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान लीड रोल में हैं। फिल्म में अजय देवगन तानाजी बने हैं। काजोल ने तानाजी की पत्नी सावित्री बाई का किरदार निभाया है। बॉलीवुड की तमाम फिल्मों के लिए 'तानाजी' एक जबरदस्त मुकाबला साबित हुई है। इसके साथ ही यह विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा कमाई करते हुए बॉलीवुड की चौथी बड़ी फिल्म बन चुकी है।