फिल्मों में भी काम कर चुके हैं ट्रंप
24 Feb 2020
882
संवाददाता/in24 न्यूज़।
नेता एक कुशल अभिनेता भी होता है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण है एक ऐसा नाम जिसके नाम की आजकल भारत में धूम मची है और वह नाम है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का. गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप को फिल्में पसंद हैं। बहुत कम लोगों को पता होगा कि 1992 में आई हॉलीवुड फिल्म अलोन 2: लॉस्ट इन नई न्यू यॉर्क में उन्होंने काम किया था। दरअसल फिल्म के निर्माता ट्रंप के मैनहट्टन होटल में शूट करना चाहते थे। बदले में ट्रंप ने शर्त रखी कि अगर उन्हें इस फिल्म में लिया जाएगा तभी वो होटल परिसर को शूटिंग के लिए इजाजत देंगे। आखिरकार फिल्म निर्माता मान गए और डोनाल्ड ट्रंप को रोल दिया गया। हालांकि फिल्म में ट्रंप का रोल बेहद छोटा और महज 6 सेकंड का था। जब फिल्म रिलीज हुई उस वक्त ट्रंप की पहचान एक बिजनेस टायकून की थी। चूंकि वे प्रोफेशनल एक्टर नहीं थे लिहाजा उन्हें डायलॉग्स बोलने के लिए कम ही दिए गए थे। हालांकि छोटे से रोल से ट्रंप खुश हुए और उन्होंने फिल्म निर्माताओं को खूब सहयोग किया। फिल्म अलोन 2: लॉस्ट इन नई न्यू यॉर्क सफल तो हुई लेकिन इसका क्रेडिट डोनाल्ड ट्रंप को नहीं मिला। जानकारों की मानें तो अगर ट्रंप को इस बात का गुमां होता कि वे आने वाले वक्त में अमेरिका के शीर्ष पद पर आसीन होंगे, तो शायद वे फिल्म में काम करने का मन नहीं बनाते। ट्रंप की मौजूदा पॉजीशन को देखते हुए उन्हें फिल्मों में काम देने के लिए निर्माताओं की लाइन लग सकती है। फिलहाल अब डोनाल्ड ट्रंप का फिल्मों से मोहभंग हो चुका है। वक्त की कमी के चलते वे फिल्में भी कम ही देखते हैं।