श्रीदेवी के निधन के हुए दो साल पूरे

 24 Feb 2020  747

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली बेहद खूबसूरत अभिनेत्री श्री देवी आज से ठीक दो साल पहले यानी 24 फरवरी 2018 को बॉलीवुड से एक ऐसी खबर सबके सामने आई जिसे सुनकर सब चौंक गए. खबर ये थी की श्री देवी अब हमारे बीच नहीं रही. ये खबर सुनते ही हर कोई हैरान रह गया. किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि श्री देवी अब हमारे बीच नहीं रहीं. उनके निधन को दो साल हो गए हैं. लेकिन आज भी लोग उन्हें भूल नहीं पाए हैं. आज उनकी दूसरी डेथ एनवर्सरी है. श्री देवी की मौत के बाद जो सदमा उनके परिवार को लगा था उतना ही सदमा उनके फैन्स को भी लगा था. उनकी मौत को लेकर कई तरह की बातें उठीं. किसी ने उनकी मौत को मर्डर का नाम दिया तो किसी ने अलग अलग अपनी थ्योरी लोगों को बताई. हालांकि उनकी मौत की असलियत क्या है इसके बारे में किसी को नहीं पता. लेकिन श्रीदेवी की मौत के तकरीबन दो साल बाद एक किताब से कुछ तथ्य सामने आए हैं. सत्यार्थ नायक ने अपनी किताब श्रीदेवी द इटरनल गॉडेस में श्रीदेवी की बीमारी और उनकी मौते से जुड़े कुछ राज सामने आए हैं. किताब में श्री देवी के गंभीर बिमारी का जिक्र किया गया है. किताब के मुताबिक श्री देवी को ब्लड प्रेशर की समस्या थी. जिसका क्लीनिकल टर्म हाइपोटेंशन है. इसके लिए डायरेक्टर पंकज पाराशर और साउथ के सुपरस्टार नागार्जुना ने भी बताया है. श्रीदेवी की हालत इस बीमारी से एकदम से काफी खराब हो जाती थी और वो इस बीमारी के कारण सेट पर ही बाथरूम में कई बार बेहोश हो जाती थीं. ये बात श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने भी कई बार बताया है. इसी के साथ तमिल एक्ट्रेस महेश्वरी जो श्रीदेवी को भतीजी भी हैं उन्होंने भी बताया. महेश्वरी के हिसाब से भी श्रीदेवी को इस बीमारी से काफी तकलीफ होती है. भले ही श्रीदेवी हमारे बीएच नहीं हैं, मगर सच यही है कि उनके प्रशंसक उन्हें सदैव स्मृतियों में रखेंगे.