जावेद अख्तर के खिलाफ बेगूसराय में मामला दर्ज 

 05 Mar 2020  734

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
लोकतंत्र में आज़ादी का अधिकार भले ही सबको मिला हुआ है, मगर कुछ लोग बयानबाज़ी या सोशल नेटवर्क पर अपना पक्ष रखते हैं. यह अलग बात है कि बाद में उसपर विवाद फ़ैल जाता है और वाट का बतंगड़ तक बन जाता है. गीतकार जावेद अख्तर के खिला एक मामला डेज किया गया है जिसमें उन्होंने दिल्ली हिंसा पर अपनी बात राखी थी. बता दें कि दिल्ली हिंसा पर अपने बयानों को लेकर जावेद अख्तर के खिलाफ बिहार के बेगूसराय कोर्ट में केस फाइल किया गया है. ये केस दिल्ली हिंसा के बाद ताहिर हुसैन के घर को सील करने पर जावेद अख्तर ने जो बयान दिया था उसी आधार पर सीजीएम के पास गये इस केस को फाइल किया गया है. इस मामले की सुनवाई 25 मार्च को होनी है.दरअसल दिल्ली हिंसा के बाद आप के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के घर को पुलिस ने सील कर दिया गया है. इस पर जावेद अख्तर ने सवाल खड़ा करते हुए विवादित बयान दिया था. जावेद अख्तर ने ताहिर के समर्थन पर ट्वीट किया था. उनके इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर लिया गया. वहीं ताहिर हुसैन ने अपने बचाव में एक वीडियो पोस्ट किया था. लेकिन उसके खिलाफ दि्ल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया लेकिन इसके बाद ताहिर फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है. वहीं जावेद अख्तर के पहले स्वरा भाष्कर के खिलाफ भी कानपुर में मामला दर्ज हो गया है. सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण देने और माहौल खराब करने के आरोप पर केस दर्ज किया गया है. जिसकी अगली सुनवाई 20 मार्च होनी है. स्वरा के खिलाफ दर्ज मामले में कहा गया है कि वो सोशल मीडिया पर धर्म के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश कर रहीं हैं.