प्रियंका चोपड़ा ने कोरोना से बचने की दी सलाह

 13 Mar 2020  868

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
हर तरफ आज कोरोना वायरस की ही चर्चा है. ऐसे में हर कोई इससे सुरक्षित रहना चाहता है. मगर बॉलीवुड स्टार्स लोगों को जागरुक करने की कोशिश करते नज़र आ रहे हैं। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नमस्ते करती दिखाई दे रही हैं।  इस वीडियो के कैप्शन में प्रियंका ने लिखा है कि सारी बात नमस्ते की है, दुनियाभर में हो रहे बदलावों के बीच लोगों से मिलने का पुराना तरीका लेकिन नया तरीका। कृपया सभी सुरक्षित रहें। कोरोना वायरस की वजह से फिल्मों की शूटिंग को या तो रद्द कर दी गई है या इसे रोक दी गई है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में भी 31 मार्च तक के लिए सभी सिनेमाघर, स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया है। ख़बरों के मुताबिक, दुनियाभर में वायरस के कारण 4700 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख 25 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है। भारत में 70 से भी ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है। बता दें कि सलमान खान और ह्रितिक रोशन ने भी अपने विदेशी दौरे को स्थगित कर दिया है.