कोरोना के डर से टीवी, फिल्म और वेब शो की शूटिंग बंद
16 Mar 2020
828
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस ने मनोरंजन की दुनिया पर भी करारा प्रहार किया है. बता दें कि इसका खौफ बढ़ता ही जा रहा है. स्कूल, कॉलेज बंद रखने के साथ सिनेमाघर और मॉल पर भी ताला लग गया है. इसका असर बॉलीवुड में पड़ता नजर आ रहा है. इस वायरस से बचाव के लिए कहीं ना कहीं सावधानियों के साथ फिल्म, टीवी और वेब शो की शूटिंग शुरू रही है. ऐसे में तकरीबन 5 लाख से अधिक लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए टीवी, फिल्म और वेब शो की शूटिंग बंद करने का फैसला लिया गया है. कहा जा रहा है टीवी पर केवल पुराने एपिसोड के टेलीकास्ट देखने को मिलेंगे. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलके पहले सिनेमाघरों और भीड़ वाले जगहों पर बंद रखने के साथ सबसे बड़ा फैसला एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की तरफ से किया गया है. दरअसल टीवी और वेब की शूटिंग के दौरान एक साथ सैकड़ों लोग मौजूद होते हैं. इससे सावधानियां लेने के बाद भी कोरोना का खतरा लगातार बना रहेगा. इसी को ध्यान में रखते हुए सभी तरह के फिल्मों , टीवी और वेब शो की शूटिंग 19 मार्च से पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी.