अनूप जलोटा पर भी कोरोना का साइड इफेक्ट
17 Mar 2020
809
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस ने जिस तरह कोहराम मचा रखा है उसका साइड इफ़ेक्ट भजन गायक अनूप जलोटा पर भी पड़ा है. अनूप जलोटा आज सुबह यूरोप के दौरे से लौटने के बाद कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर मुंबई के एक होटल में पृथक रखा गया । 66 वर्षीय जलोटा एक कॅन्सर्ट के सिलसिले में यूरोप गए थे। आज तड़के वह मुंबई लौटे और उन्हें अंधेरी उपनगर के एक होटल में ले जाया गया। जलोटा ने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट किया कि 60 साल से अधिक उम्र के यात्रियों के स्वास्थ्य की देखरेख बीएमसी जिस तरह कर रही है, उससे मैं अभिभूत हूं। लंदन से मुंबई आने पर मुझे मिराज होटल ले जाया गया और मेरी जांच के लिए डॉक्टरों का एक दल भेजा गया। मैंने विमान से उतरे प्रत्येक यात्री से सहयोग करने और भारत में कोविड-19 का प्रसार रोकने के प्रयासों में मदद करने की अपील की। जलोटा ने एक सेल्फी भी शेयर की है जिसमें वह मास्क पहने नजर आ रहे हैं। उनके प्रवक्ता ने बताया कि जलोटा को दो दिन के लिए अलग रखा गया है। एक बयान में प्रवक्ता ने कहा कि अनूप जी कोरोना वायरस की जांच के लिए नहीं गए थे। वह बिल्कुल ठीक हैं। औपचारिकताओं के चलते उन्हें दो दिन के लिए पृथक रखा गया है क्योंकि वह ब्रिटेन और जर्मनी सहित यूरोप के दौरे से अभी ही लौटे हैं। अनूप जी कोरोना वायरस की जांच के लिए नहीं गए थे। वह बिल्कुल ठीक हैं। औपचारिकताओं के चलते उन्हें दो दिन के लिए अलग रखा गया है क्योंकि वह ब्रिटेन और जर्मनी सहित यूरोप के दौरे से अभी ही लौटे हैं।