हिंदी और क्षेत्रीय फिल्मों पर “कोरोना वायरस का कहर”
19 Mar 2020
2042
अब तक फिल्मों की शूटिंग के दौरान जो “लाइट, कैमरा, एक्शन की गूँज सुनाई देती थी अब इस आवाज़ को कोरोना वायरस के कहर ने शांत कर दिया है। फिल्मों की शूटिंग के साथ-साथ फिल्मों की रिलीज़ पर भी कोरोना वायरस ने पूर्ण विराम लगा दिया है। कोरोना वायरस के कहर ने ना सिर्फ बड़ी और छोटी हिंदी फिल्मों को प्रभावित किया है बल्कि क्षेत्रीय फिल्में भी इसके प्रकोप से नहीं बच पा रहे हैं। भारत में कोरोना से संक्रमण के कई मामलों की पुष्टि हो चुकी है. अब तक कोरोना की चपेट में भारत के कई राज्यों के लोग आ चुके हैं। कोरोना वायरस का बड़ी फिल्मों पर बड़ा प्रभाव - हिंदी फिल्मों की बात करें तो अक्षय कुमार और कटरीना कैफ अभिनीत सूर्यवंशी फिल्म की टीम ने दर्शकों के सेहत को ध्यान में रखते हुए इसकी रिलीज़ को टाल दिया है। फिल्म सूर्यवंशी के बारे में फिल्म समीक्षक कोमल नहाटा ने कहा कि- “सूर्यवंशी का प्रचार अपने चरम सीमा पर था। पर कोरोना वायरस के वजह से फिल्म के रिलीज़ में रुकावट आ गयी। दर्शकों का इस फिल्म के प्रति दिलचस्पी बनाए रखने के लिए अब सूर्यवंशी की टीम को प्रचार को ज़िंदा रखना पड़ेगा। पर परेशानी की बात यह है की ऐसा करने से फिल्म के प्रचार का खर्च और बढ़ जाएगा”। रणवीर सिंह अभिनीत हिंदी फिल्म 83 के रिलीज़ को भी टाल दिया गया है जो कि क्रिकेट पर आधारित है। फिल्म 83 के प्रमोशन के बारे में फिल्म समीक्षक कोमल नहाटा ने कहा- “फिल्म सूर्यवंशी के मुकाबले फिल्म 83 की हालत खर्चे के मामले में फिर भी ठीक है क्यूंकि इस फिल्म ने अपना प्रचार का काम अभी तक शुरू नहीं किया था ऐसे में इस फिल्म के प्रचार का खर्चा नियंत्रण में है”। छोटी बजट की हिंदी फिल्में कोरोना वायरस से ज़्यादा प्रभावित - कई छोटे बजट की हिंदी फिल्में भी कोरोना वायरस के कहर से प्रभावित है। जैसे शरमन जोशी अभिनीत बबलू बैचलर जो की 20 मार्च को रिलीज़ होने वाली थी। पर अब इसकी रिलीज़ को टाल दिया गया है। मुंबई से फिल्म बबलू बैचलर के प्रचारक अश्वनी शुक्ला ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि- “बबलू बैचलर के प्रमोशन में काफी पैसे भी खर्च किये जा चुके है। यह फिल्म शरमन जोशी के लिए एक बड़ा कमबैक था पर अब इसकी रिलीज़ को टाल दिया गया है” । फिल्मों के रिलीज़ पर रोक से छोटी बजट की फिल्में सबसे ज़्यादा प्रभावित होंगी क्यूंकि इनको बाद में बड़े बजट की फिल्मों के साथ रिलीज़ करने की नौबत आएगी। ऐसे में दर्शक बड़ी फिल्म और बड़े स्टारकास्ट वाली फिल्मों को देखना चाहेंगे। इसका असर छोटी बजट की फिल्मों के कमाई पर पड़ेगा। क्षेत्रीय फिल्म भी नहीं बच पाई कोरोना वायरस से - क्षेत्रीय फिल्म की बात करें तो अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान, मिथुन चक्रबोर्ती, सनी देओल, सलमान खान, अजय देवगन जैसे और भी कई बड़े कलाकारों के साथ हिट हिंदी फिल्में बना चुके निर्देशक और निर्माता के. सी. बोकाडिया पहली बार पंजाबी फिल्म “मेरी वहुति दा वियाह” का निर्देशन कर रहे हैं। मशहूर निर्देशक और निर्माता के. सी. बोकाडिया ने कहा कि “हमें सरकार के नियमों का पालन जरूर करना चाहिए, इसलिए मैंने भी अपनी फिल्म की शूटिंग कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए रोक दी है”। मुंबई से इस फिल्म के प्रचारक हिमांशु झुनझुनवाला ने कहा – “इस फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ में चल रही थी, कोरोना वायरस के वजह से सरकार के नियमों का पालन करते हुए इसकी शूटिंग रोक दी गयी”। कोरोना वायरस का कहर कब तक ख़त्म होगा यह कहना मुश्किल है। यहाँ तक की 31 मार्च के बाद भी कोरोना वायरस की वजह से फिल्मों की रिलीज़ और शूटिंग कब तक बंद रहेगी फिलहाल यह कहना मुश्किल है।
- श्याम कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर ( पत्रकारिता और जनसंचार विभाग ), अर्का जैन यूनिवर्सिटी, जमशेदपुर (झारखण्ड )