कमल हासन ने की घर को अस्पताल बनाने की पेशकश

 26 Mar 2020  759

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना से आज हर तरह के लोग परेशान हैं. ऐसे में अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अपने निवास को अस्पताल के रूप में परिवर्तित करने की पेशकश की है. सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरीए उन्होंने लोगों को मन की बात बताई. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी मक्कल नीधि माईम में डॉक्टकों की मदद से वो अपने घर को कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए एक अस्थायी अस्पताल में तब्दिल करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में ये भी कहा कि यदि सरकार एक बार इसकी अनुमति दे देती हैं तो वो ये करने के लिए तैयार हैं. वहीं इससे पहले कमल हासन ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को एक खुला पत्र लिखा था. उन्होंने इसपर लिखा था- 'कोविड 19 वायरस का प्रकोप बतौर स्टेट और समाड हमारी क्षमताएं की परीक्षा ले रहा है. मैं उन सभी सरकारी कर्मचारियों और हेल्थ वर्कर्स की प्रशंसा करता हूं, जो बिना थके बहादुरी से अपनी सेहत को खतरे में डालकर अपना फर्ज निभाने में जुटे हुए हैं. भारत सरकार और राज्य सरकारों नें वायरस की पहुंच नियंत्रित करने के लिए बड़ी तेजी से साथ काम किया है.