दस दिसंबर से ही लॉकडाउन में हैं कपिल शर्मा
06 Apr 2020
807
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज पूरा देश लॉकडाउन का सामना कर रहा है. इसमें आम और ख़ास दोनों के साथ हर वर्ग के लोग शामिल हैं. मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपने परिवार के साथ लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने लॉकडाउन में अपनी दिनचर्या को लेकर बताया और कहा कि आजकल सारा दिन बेबी के साथ खेलता रहता हूं, बस, बड़ी मुश्किल से रूटीन सही हुआ था। उसको सेटल और हमें टाइम पर सोते हुए 10 दिन ही हुए थे कि फिर से दिनचर्या बदल गई. अभी मेरी बेटी भी मुझे सारा दिन देख-देख के बोर हो गई है. उसको लगता है कि मेरा बाप कुछ करता ही नहीं है। इस तरह से मैं 10 दिसंबर में लॉकडाउन में हूं, जब से अनायरा पैदा हुई थी। मैं केवल हफ्ते में दो दिन घर से बाहर निकलता था वो भी शूटिंग करने के लिए। मैं अपनी बेटी से अपनी नजरें नहीं हटा पाता हूं। मुझे पता नहीं चलता दिन कैसे कट जाता है। अभी उसके साथ मेरा थोड़ा ज्यादा अटेचमेंट हो गया है। पहले गिन्नी को देखकर हंसती थी। लेकिन कुछ दिनों से वह मुझे पहचानने लगी है और मुझे देखकर स्माइल भी करती है। हम बहुत सी चीजों को हल्के में ले लेते हैं। इस लॉकडाउन ने मुझे उन लोगों की वेल्यू का एहसास कराया जो हमारे लिए लगातार काम करते रहते हैं। इसने मुझे यह भी एहसास दिलाया कि मेरी मां अब बच्चों जैसा व्यवहार करने लगी हैं, क्योंकि वह ऐसी उम्र में आ गई हैं। जैसे गज्जक आई थी पंजाब से तो मम्मी ने बहुत सारी गज्जक डब्बे में डालकर अपने कमरे में रख ली। जब मैंने इसके बारे में पूछा तो मुझे बताया गया कि वह किचन में नहीं है और उसके लिए मुझे मम्मी से पूछना पड़ेगा। कपिल चाहते हैं कि कोरोना का कहर जल्द ख़त्म हो और देश पहले की तरह सक्रिय हो जाए.