वृद्धाश्रमों के साथ मजदूरों और वंचितों को भोजन देंगे ऋतिक रोशन
08 Apr 2020
756
संवाददाता/in 24 न्यूज़
कोरोना वायरस को मात देने के हर वर्ग के लोग अपनी सहायता दे रहे हैं. इसी कड़ी में बॉलीवुड के स्टार ह्रितिक रोशन ने भी मदद की है. अब वे वृद्धाश्रमों के साथ मजदूरों और वंचितों को भोजन देंगे। देश में लगे लॉकडाउन से काफी लोग प्रभावित हुए है। अब इनकी मदद के लिए अभिनेता ऋतिक रोशन सामने आए हैं। ऋतिक रोशन ने पूरे भारत के वृद्धाश्रमों के लोगों, मजदूरों और वंचितों को खाना मुहैया करवाने का फैसला किया है। ऋतिक रोशन ने जरूरतमंदों को ये मदद एक गैरसरकारी संगठन के जरिए देने का फैसला किया। अक्षय पात्र नामक इस संस्था ने ट्विटर पर पोस्ट कर ऋतिक को इसके लिए धन्यवाद दिया है। अक्षय पात्र ने ट्वीट किया कि हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने हमारी संस्था से जुड़कर हमें मजबूती दी है। देश की हालत सामान्य होने तक हम एक साथ मिलकर दिहाड़ी मजदूरों, कम आय वाले लोगों और वृद्धाश्रम में रहने वाले लोगों के लिए 1.2 लाख (लोगों के लिए) भोजन का प्रबंध करेंगे। बता दें कि ऋतिक रोशन ने कोरोना पीड़ितों के लिए 20 लाख रुपए दान किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बीएमसी कार्यकतार्ओं और अन्य कार्यवाहकों के लिए एन95 और एफएफपी3 मास्क भी डोनेट किये हैं, ताकि इनकी कोरोना से सुरक्षा हो सके।