दूरदर्शन को रामायण और महाभारत ने बनाया सबसे ज्यादा देखा जाने वाला चैनल

 09 Apr 2020  1263

संवाददाता/in24 न्यूज़
आज से 33 साल पहले धारावाहिक रामायण का प्रसारण हुआ था और उसके कुछ समय बाद धारावाहिक महाभारत का प्रसारण हुआ था, मगर कोरोना की महामारी के बीच लॉकडाउन के तहत सरकार ने लोगों की फरमाइश पर इन दोनों धारावाहिकों के प्रसारण का फैसला लिया तब देखते ही देखते हिंदी क्षेत्रों में दूरदर्शन सबसे ज्यादा देखे जानेवाला चैनल बन गया है. दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत से लेकर शाहरुख खान का सर्कस नाटक दर्शकों को खूब आकर्षित कर रहा है. इन नाटकों की बदौलत यह हिंदी भाषी मार्केट में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला चैनल बन रहा है. लोगों के सार्वजनिक अनुरोध पर डीडी पर वापस लाए गए रामायण और महाभारत जैसे भक्ति शो के कारण दर्शकों की संख्या में अभूतपूर्व उछाल आया है. एक रिपोर्ट के अनुसार 9 अप्रैल को जारी आंकड़ों के मुताबिक 21 मार्च से शुरू हुए 12 वें सप्ताह में जहां रामायण के 1.2 मिलियन इंप्रेशन थे, वहीं 28 मार्च से शुरू हुए 13वें सप्ताह रामायण के लिए यह 545.8 मिलियन इंप्रेशन तक पहुंच गया. इसी तरह दूरदर्शन पर महाभारत के दर्शकों की संख्या में वृद्धि देखी गई, जो सप्ताह 12 में 0.4 मिलियन इंप्रेशन से बढ़कर 13वें सप्ताह में 145.8 मिलियन इंप्रेशन पर पहुंच गई. इसी तरह अन्य शक्तिमान, ब्योमकेश बख्शी, श्रीमन श्रीमति, बुनियाद, देख भाई देख, सर्कस भी टीवी दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. इन शो के दर्शकों में बड़ा उछाल आया है. शक्तिमान ने सप्ताह 12 में 0.4 मिलियन इंप्रेशन दर्ज किए जो कि सप्ताह 13 में 20.8 मिलियन इंप्रेशन तक पहुंच गए. ब्योमकेश बख्शी के साथ भी ऐसा ही हुआ, जिसमें 12वें हफ्ते से दर्शकों की संख्या में 11 गुना बढ़कर (सप्ताह में 0.4 मिलियन इंप्रेशन)13 वें हफ्ते 4.5 मिलियन इंप्रेशन तक पहुंच गई. 13 वें सप्ताह में (0.8 मिलियन इंप्रेशन) में डीडी पर कॉमेडी क्लासिक श्रीमन श्रीमति को 12वें सप्ताह (0.3 मिलियन इंप्रेशन) से 2.7 गुना अधिक देखा गया. कॉमेडी शैली में एक और क्लासिक देख भाई देख में 8 गुना की वृद्धि देखी गई है. एसआरके-स्टारर सर्कस ने 12 वें सप्ताह (0.2 मिलियन इंप्रेशन) से 13वें सप्ताह (0.8 मिलियन इंप्रेशन) तक 4 गुना वृद्धि दर्ज की. 1986 के टीवी नाटक बुनियाद ने 12 वें सप्ताह में 0.06 मिलियन से 13 वें सप्ताह में 0.16 मिलियन इंप्रेशन प्राप्त किये. 13 वें सप्ताह डीडी भारत में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला चैनल बन गया.