कोरोना के माहौल में सलमान ने फिर की मज़दूरों की मदद
11 Apr 2020
808
संवाददाता/in24 न्यूज़.
एक्टर सलमान खान ज़रूरतमंदों की मदद करने के मामले में हमेशा तत्पर रहते हैं. इस समय देश और दुनिया कोरोना वायरस के जानलेवा खतरे से जूझ रही है. ऐसे में पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। लोग अपने घरों में ही कैद हैं। वहीं कई जगहों पर स्थिति पर काबू पाने के लिए सख्ती भी बरती जा रही है। शासन प्रशासन का पूरा अमला इसी में लगा है। इसी बीच बॉलीवुड की तमाम सेलिब्रिटीज भी घर के अंदर से ही लोगों की मदद करने में लगी हुई है। ऐसे में बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री के 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने का ऐलान किया, पहली किश्त के रूप में उन्होंने 6 करोड़ रुपये की धनराशी 20 हजार वर्कर्स को दी। इस नेक काम के बाद उन्होंने एक बार फिर से मदद के हाथ बढ़ाए हैं। सलमान खान वर्कर्स के खातों में पैसा ट्रांसफर करवाने के बाद भूखे मजदूरों और गरीबों के लिए राशन का इतंजाम किया है। सलमान खान के इस कदम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। सलमान खान ने गरीबों को ट्रकों में भरकर खाना भेजा है। सलमान खान ने गरीबों के लिए एक बार फिर हाथ बढ़ाए हैं। इसकी जानकारी मुंबई में बांद्रा ईस्ट के विधायक जीशान सिद्दीकी के ट्वीट से हुई है, जिसमें उन्होंने सलमान की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है। गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। भारत में कोरोनावायरस के 7447 मामले दर्ज किये जा चुके हैं, जिसमें से 6565 मामले एक्टिव हैं, 239 की मौत हो गई है। वहीं 642 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज किये जा चुके हैं।