सात हजार मजदूरों की मदद के लिए मैदान में फिर उतरे सलमान खान
28 Apr 2020
698
संवाददाता/in24 न्यूज़.
लॉकडाउन में परेशान हो रहे मज़दूरों की मदद के लिए दबंग खान सलमान एकबार फिर सामने आये हैं. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई दिहाड़ी मजदूरों की मदद की है। उन्होंने न सिर्फ उन्हें आर्थिक तौर पर मदद की, बल्कि उनके घर राशन भी पहुंचाने का काम किया है। इसके अलावा सलमान खान इस मुश्किल दौर में इन मजदूरों की सेवा में लगातार जुटे हुए हैं। इन सबके बीच अकेले सलमान खान ने 25 हज़ार वर्कर्स की मदद खुद करने का फैसला लिया। सलमान सिर्फ पैसे से नहीं बल्कि मजदूरों का हाल चाल जानने के लिए लगातार फेडरेशन के संपर्क में हैं। उन्होंने संस्था को फोन कर कहा है कि संस्था और मजदूर पैसे की बिल्कुल चिंता ना करें। सलमान खान ने तय कर लिया है कि वो इस मुश्किल दौर में अपनी ओर से जितनी भी हो सकती है मदद करने के लिए तैयार हैं। इसी बीच सोमवार के दिन सलमान खान ने करीब सात हजार मजदूरों के अकाउंट में 3000 रुपये के हिसाब से हर मजदूर के खाते में पैसे ट्रांसफर किए हैं। आपको बता दें कि सलमान खान ने कुछ दिनों पहले ये घोषणा की थी कि वह लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हो चुके इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों की मदद करेंगे। बता दें कि सलमान खान ने अब तक ने 4 करोड़ 80 लाख रुपये मजदूरों के बैंक अकाउंट में जमा करवा दिए हैं। इतना ही नहीं सलमान खान ने इन वर्कर्स को दूसरे महीने की सैलरी भी देने का वादा किया है। इसके लिए अगले कुछ दिनों में सलमान फिर से 25 हजार वर्कर्स की मदद 7 करोड़ 50 लाख देकर करेंगे।