लाउडस्पीकर पर अजान बंद करना चाहिए : जावेद अख्तर
10 May 2020
776
संवाददाता/in24 न्यूज़.
जब गायक सोनू निगम ने लाउडस्पीकर पर अजान से अपनी परेशानी की बात की थी तब आलोचनाओं के घेरे में उन्हें फंसना पड़ा था. मगर अब गीतकार जावेद अख्तर ने अपने बयान से हंगामा खड़ा कर दिया है. बता दें कि जावेद अख्तर ने एक ट्वीट में कहा है कि लाउडस्पीकर पर नमाज करने से लोगों को परेशानी होती है. इसलिए अब इसे बंद कर देना चाहिए. जावेद अख्तर ने ट्वीट किया कि भारत में लगभग 50 साल तक लाउडस्पीकर पर अजान देना हराम रहा था. हालांकि जब यह हलाल हुआ है तो अब यह खत्म ही नहीं हो रहा है, लेकिन अब इसे खत्म कर देना चाहिए. दूसरों को हो रही परेशानी को समझते हुए उम्मीद है कि लाउडस्पीकर पर अजान देना खुद ही बंद कर देना चाहिए. जावेद अख्तर ने इस ट्वीट में साफ-साफ कहा कि लाउडस्पीकर पर अजान देने से लोगों को परेशानी होती है. उनके इस ट्वीट के बाद ट्विटर और सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग इसके समर्थन में अपना बयान दे रहे हैं तो कुछ लोग इसके विरोध में अपनी राय दर्ज करा रहे हैं. गौरतलब है कि बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने कुछ महीनों पहले अजान को लेकर एक बयान दिया था, जिस पर खूब बवाल मचा था. सोनू निगम ने कहा था कि लाउडस्पीकर पर अजान से उनको परेशानी होती है. सोनू निगम ने कहा था कि उनके घर के आस-पास बहुत सारी मस्जिदें हैं, अक्सर उन्हें वहां सुबह-सुबह अजान सुननी पड़ती है, लेकिन वह अजान सुनना नहीं चाहते हैं.