कोरोना संकट के बीच मज़दूरों की मदद में जुटे एक्टर सोनू सूद
23 May 2020
712
संवाददाता/in24 न्यूज़.
फिल्मों में अधिकतर खलनायकी में नज़र आने वाले बॉलीवुड के स्टार सोनू सूद वास्तविक जीवन में जिस तरह से कोरोना के संक्रमण काल में गरीबों की मदद कर रहे हैं उससे उनकी छवि किसी नायक से काम नहीं है. कोरोना वायरस के कारण देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच परेशान मजदूरों की सोनू सूद यथासंभव मदद करते नज़र आ रहे हैं. सोनू उन्हें उनके घरों तक पहुंचा रहे हैं। ट्विटर के जरिए भी लोग सोनू सूद से मदद मांग रहे हैं। हाल ही में एक शख्स ने सोनू सूद से मदद की गुहार लगाते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि ईस्ट यूपी में कहीं भी भेज दो सर, वहां से पैदल चले जाएंगे अपने गांव सर. शख्स के इस ट्वीट का जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा कि पैदल क्यों जाओगे दोस्त?? नंबर भेजो। एक अन्य मजदूर ने सोनू से कहा कि वह पिछने 16 दिन से पुलिस चौकी के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन हम लोगों का काम नहीं हो पा रहा है। इस पर सोनू ने रिप्लाई दिया कि भाई चक्कर लगाना बंद करो और रिलेक्स करो। दो दिन में बिहार में अपने घर का पानी पियोगे। डिटेल भेजो। ऐसे कई लोगों ने ट्विटर पर सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई और उन्होंने किसी को भी निराश नहीं किया। सोनू ने सबकी मदद करने का वादा किया। बता दें कि संकट के इस समय में एक्टर सोनू सूद बसों के अलावा मजदूरों को खाना भी मुहैया कर रहा हैं। एक्टर ऐसा करके पहले भारतीय सेलेब्रिटी बनें हैं, जो प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचा रहे हैं। उनके इस काम की हर कोई सराहना कर रहा है।