सेना के अपमान मामले में एकता कपूर के खिलाफ सुनवाई 19 जून को

 04 Jun 2020  752

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
एकता कपूर कितनी बिंदास हैं यह उनके सीरियल्स और वेब सीरीज देखनेवाले अच्छी तरह जानते हैं. इन दिनों सेना के अपमान को लेकर एकता कपूर की खूब भर्त्सना हो रही है. प्रोड्यूसर- डायरेक्टर एकता कपूर और निर्माता शोभा कपूर पर सेना को अपमानित करने के आरोप में बिहार के मुजफ्फपुर में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनिल कुमार सिंह ने बुधवार को सीजेएम कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों ने एक वेब सीरीज बनायी है। इसमें सेना के जवानों व उनकी वर्दी को तिरस्कृत किया गया है। मामले में 19 जून को सुनवाई होगी। आरोप लगाया है कि उक्त दोनों अभियुक्तों द्वारा आर्ट बालाजी के बैनर तले एक सोशल मीडिया पर वेब सीरीज बनाकर डाला गया जिसमें हमारे देश के जवानों की धर्मपत्नी के बारे में यह दिखाया गया है कि जवानों की पत्नी का गैर मर्दों से कनेक्शन रहता है। ऐसे कुकृत्य से देश के जवानों के साथ-साथ उनके परिवार की  इज्जत को गलत तरीके से सोशल मीडिया पर उछाला गया। इनके कुकृत्य से देश के जवानों और उनके परिवार के मान -सम्मान को ठेस पहुंची है। बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम प्रवेश सिंह के नेतृत्व में अपातकालीन बैठक में उक्त मांगों को जोरदार तरीके से उठाया गया। बैठक में मुजफ्फरपुर जिला इकाई के सभी शाखाध्यक्षों ने हिस्सा लिया। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि सेना का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं हुई तो रिटायर फौजी सड़क पर उतरेंगे।