लता मंगेशकर ने की कोरोना से बचने की अपील
13 Jun 2020
667
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस की महामारी ने हर किसी को प्रभावित किया है. इसके चलते पूरे देश को लॉकडाउन जैसी स्थिति से गुजरना पड़ रहा है. हालांकि काफी लंबे वक्त के बाद लोगों को लॉकडाउन में डील दी गई है और घूमने या दुकानें खोलने की इजाजत मिली है. ऐसे में कुछ तस्वीरें ऐसी भी देखने को मिली हैं जिसमें लोग सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन को फॉलो नहीं कर रहे हैं. जिनकी आलोचना सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से हो रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया के माध्यम से स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने भी ट्विटर पर लोगों से ये अपील की है कि वो सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन को फॉलो करें. इसी के साथ ही उनका ये भी कहना है कि लॉकडाउन खुलने का बिल्कुल ये मतलब नहीं है कोरोना वायरल चला गया है, ऐसे में ध्यान रखने की आवश्यकता है. लता मंगेशकर ने ट्वीट में लिखा कि लॉकडाउन को लगभग खोल दिया गया है. लेकिन मेरी आप सभी से एक प्रार्थना है, पूरी सुरक्षा का ख्याल रखें. लॉकडाउन खुलने का बिल्कुल ये मतलब नहीं है कि कोरोना वायरस चला गया है. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन्स का पूरा ख्याल रखिए. इससे पहले भी लता मंगेशकर ने देश को लेकर ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने देश के 211 बड़े गायकों की ओर से गाए एक गाने को शेयर किया था. जिसे बाद में पीएम मोदी ने रीट्वीट किया था. लता मंगेशकर ने लिखा था कि नमस्कार हमारे बहुत गुणी 211 कलाकारों ने एक होकर आत्मनिर्भर भारत की भावना से प्रेरित इस गीत का निर्माण किया हैं, जो पूरे भारत की जनता को और हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदीजी को हम अर्पण करते हैं. जयतु भारतम्.