बॉलीवुड सितारों ने चीन के साथ युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी

 17 Jun 2020  740
संवाददाता/in24 न्यूज़.

बॉलीवुड के सितारों ने भारत और चीन के युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की है. लद्दाख में हुई भारत-चीन सेना की झड़प में 20 भारतीय जवान के शहीद होने की खबर सामने आई है। हालांकि गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना ने चीनी सेना का डटकर मुकाबला किया और उन्हें धूल चटाई। इस हिंसक झड़प में जहां भारत के 20 बहादुर सैनिक शहीद हुए, वहीं चीनी सैनिकों को भी नुकसान हुआ और उनके कई सैनिक घायल है। इस हिसंक झड़प में शहीद हुए भारत के वीर सपूतों को हर कोई श्रद्धांजलि दे रहा है। वहीं मनोरंजन जगत से भी जुड़ी हस्तियों ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिये श्रद्धांजलि दी है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया कि जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी, जरा याद करो कुर्बानी.... उन्होंने हमारे देश की सुरक्षा के लिए जान की बाजी लगा दी, ताकि हम सुरक्षित रहें। भारतीय सेना के अधिकारियों और जवानों को मेरा सैल्यूट। जय हिंद। अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट किया कि गलवान घाटी में हमारे बहादुरों की मौत से गहरा दुख हुआ। देश के प्रति उनकी अमूल्य सेवा के लिए हम सदैव उनके ऋणी रहेंगे। उनके परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। अभिनेता विक्की कौशल ने लिखा कि गलवान घाटी में बहादुरी से लड़े और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले हमारे वीर सपूतों को मैं सलामी देता हूं। उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। जय हिंद। अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा कि भारतीय सेना की जय। जय हिंद। अभिनेता अजय देवगन ने ट्वीट किया कि हर उस सैनिक को सलाम, जिसने भारत की सीमा और सम्मान की रक्षा करते हुए अपना जीवन लगा दिया। जय जवान, जय भारत। मेरी संवदनाएं आपके परिजनों के साथ है। यामी गौतम ने ट्वीट किया कि हमारे बहादुर जवानों के परिवारों के साथ संवेदना है। देश की सुरक्षा में जवानों की शहादत के लिए हम हमेशा ऋणी रहेंगे। मैं शांति की प्रार्थना करती हूं। अभिनेता वरुण धवन ने लिखा कि जवानों की शहादत की खबर से मेरा दिल बेहद दुखी है। हम हमेशा उनकी इस कुर्बानी के लिए ऋणी रहेंगे। इनके अलावा रकुल प्रीत सिंह, फरहान अख्तर, सोनू सूद, महेश भट्ट आदि तमाम बॉलीवुड हस्तियों ने शहीदों को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।