मनोज तिवारी की मांग सुशांत सिंह की आत्महत्या की जांच हो

 23 Jun 2020  718

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जिस तरह लोगों ने बॉलीवुड के खास लोगों के प्रति नाराज़गी जताई और जांच की मांग की अब उसी कड़ी में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का नाम भी शामिल हो गया है. तिवारी ने मांग की है कि सुशांत की आत्महत्या की सीबीआई जांच हो. तिवारी ने कहा कि छोटे शहरों से आने वालों को हिंदी फिल्म उद्योग में हमेशा भेदभाव का सामना करना पड़ता है। तिवारी ने पटना में दिवंगत अभिनेता के परिजनों से मुलाकात की और संवाददाताओं से कहा कि वह घटना की उच्च स्तरीय जांच के पक्ष में हैं।उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से आग्रह करता हूं कि सीबीआई जांच की अनुशंसा करें। उन परिस्थितियों की जांच की जानी चाहिए जिनके कारण युवा अभिनेता को आत्महत्या करनी पड़ी। बिहार के कैमूर जिले के निवासी और लोकसभा में उत्तर पूर्वी दिल्ली के प्रतिनिधि तिवारी ने कहा कि मैं अभी किसी का नाम नहीं लूंगा। मैं चाहता हूं कि सही तरीके से जांच होने पर जवाबदेही तय की जाए। हालांकि यह कोई छिपी हुई बात नहीं है कि हमारे जैसे लोग, जिनकी जड़ें छोटे शहरों में हैं, उन्हें बॉलीवुड में भेदभाव का सामना करना पड़ता है और हमारी सफलता की पीठ पीछे बुराई ही होती है।