मुंबई फिल्म फेस्टिवल के बोर्ड से इस्तीफा देंगे करण जौहर

 26 Jun 2020  708

संवाददाता/in24 न्यूज़.

ट्रोलिंग पर बॉलीवुड का सपोर्ट नहीं मिलने से निराश करण जौहर मुंबई फिल्म फेस्टिवल के बोर्ड से इस्तीफा देंगे। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के बाद सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है. इस बहस में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई लोगों को जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया जा रहा है. इस दौरान सोशल मीडिया पर फिल्म निर्माता करण जौहर भी ट्रोलर्स के निशाने पर आए गए. सुशांत सिंह के कई फैंस करण जौहर पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे हैं. ट्रोलिंग के बाद करण जौहर ने सोशल मीडिया पर सभी स्टार्स किड को फॉलो करना बंद कर दिया. हालांकि सोशल मीडिया पर करण जौहर ने अभी तक इस मामले में चुप्पी साधी है लेकिन खबर है कि करण जौहर ट्रोलिंग से परेशान होकर मुंबई फिल्म फेस्टिवल के बोर्ड से इस्तीफ़ा देने जा रहे हैं. खबरों के मुताबिक़ करण जौहर इस बात से नाराज हैं कि फिल्म इंडस्ट्री की ओर से कोई भी व्यक्ति इस मामले में उनके सपोर्ट में आगे नहीं आया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करण जौहर ने मुंबई फिल्म फेस्टिवल के आर्टिस्ट डायरेक्टर स्मृति किरण को एक मेल लिखकर अपना इस्तीफ़ा देने की पेशकश की है. मियामी बोर्ड में दीपिका पादुकोण, जोया अख्तर, कबीर खान, सिद्धार्थ रॉय कपूर, विक्रमादित्य मोटवानी और रोहन सिप्पी का नाम शामिल हैं. यह भी चर्चा है कि करण जौहर को दीपिका पादुकोण इस्तीफा न देने के लिए मनाने में लगी हुईं हैं.