बॉलीवुड में 20 साल पूरे करने पर अभिषेक बच्चन के कहा शुक्रिया

 30 Jun 2020  796

संवाददाता/in24 न्यूज़.
देखते ही देखते अमिताभ बच्चन के सुपुत्र अभिषेक बच्चन ने मंगलवार को बॉलीवुड में 20 साल पूरे कर लिए हैं। अभिनेता ने अपने प्रशंसकों को उनके प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया कहा है। अभिषेक बच्चन ने फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में कदम रखा था। यह फिल्म 30 जून, 2000 को रिलीज हुई थी। अभिषेक ने ट्विटर पर फिल्म रिफ्यूजी का एक पोस्टर साझा किया है। उन्होंने लिखा कि 20 साल पहले मेरी पहली फिल्म रिफ्यूजी रिलीज हुई थी। प्यार, स्वीकृति और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद। यही तो मेरी दुनिया है। अब पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए, आगे बढ़ें! मैं जा रहा हूं काम करने के लिए। अभिषेक बच्चन ने इस महीने की शुरुआत में बॉलीवुड में अपनी यात्रा को साझा करने के लिए सोशल मीडिया पर हैशटैग रोड टू20 सीरीज शुरू की थी। उन्होंने हैशटैग रोड टू20 के तहत फिल्मों से जुड़ी यादों को साझा किया। अभिषेक बच्चन जल्द ही अपना डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं। उनकी पहली वेब सीरीज ब्रीद: इनटू द शैडो अमेजन प्राइम वीडियो पर दस जुलाई को रिलीज होगी। अभिषेक बच्चन कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिसमें अनुराग बसु की फिल्म लूडो और कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित द बिग बुल शामिल है। द बिग बुल स्‍टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता की जिंदगी पर आधारित होगी। इसके अलावा अभिषेक बच्चन शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के बैनर तले बन रही फिल्म बॉब बिस्वास में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म रिफ्यूजी जेपी दत्ता द्वारा लिखित और निर्देशित एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा करीना कपूर, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और अनुपम खेर भी नजर आए थे। रिफ्यूजी के बाद तेरा जादू चल गया, ढाई अक्षर प्रेम के, बस इतना सा ख्वाब है, हां मैंने भी प्यार किया है, शरारत, युवा, मुंबई से आया मेरा दोस्त, मैं प्रेम की दीवानी हूं, बंटी और बबली, सरकार, ब्लफ मास्टर, कभी अलविदा ना कहना, झूम बराबर झूम, दोस्ताना, बोल बच्चन, हैप्पी न्यू ईयर, उमराव जान, दिल्ली6, धूम (सीरीज), गुरु, सरकार राज और पा आदि कई फिल्मों में नजर आए हैं। स्क्रीन से 2 साल के गायब रहने के बाद अभिषेक ने अनुराग कश्यप की मनमर्जियां में मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म सितंबर 2018 में रिलीज हुई थी। अभिषेक बच्चन भले ही अमिताभ बच्चन के सुपुत्र हैं मगर उन्होंने अपने करियर के लिए मेहनत और संघर्ष के जरिए यहां तक का सफर तय किया. बधाई हो अभिषेक.