भुजबल ने अक्षय कुमार के खिलाफ कठोर कार्रवाई के दिए संकेत
05 Jul 2020
782
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना संकट के दौरान लगातार सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की जा रही है. मगर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार जिस तरह मुंबई से हवाई जहाज के ज़रिए नासिक तक उड़कर पहुँच गए उसे लेकर सरकार गंभीर नज़र आ रही है. महाराष्ट्र के पालक मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के नासिक हवाई दौरे की जांच की जाएगी। जांच के दौरान दोषी पाए गए अधिकारी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। छगन भुजबल ने कहा कि फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार अगर कोरोना मरीजों को मदद करना चाहते हैं, इसका स्वागत है। लेकिन अक्षय कुमार को इसके लिए हवाई यात्रा की अनुमति किसने दी, इसकी जांच की जाएगी। उल्लेखनीय है कि फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने तीन दिन पहले नासिक जिले की त्र्ययंबकेश्वर में मार्शल आर्ट अकादमी केंद्र में मुंबई से नासिक तक हेलीकाफ्टर से हवाई यात्रा की थी। इस दौरे को नासिक जिलाधिकारी कार्यालय के ही अधिकारी ने अनुमति दी थी। कोरोना की वजह से राज्य में सभी मंत्री हवाई यात्रा नहीं कर रहे हैं। मंत्री अशोक चव्हाण जब कोरोना से पीडि़त थे, तब उन्हें एंबुलेंस से सड़क मार्ग से ही मुंबई लाया गया था। यहां तक कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी सडक़ मार्ग से मुंबई से पंढरपुर तक सडक़ मार्ग से खुद गाड़ी चला कर गए थे। इसलिए अक्षय कुमार की हवाई यात्रा को लेकर कल से सोशल मीडिया पर पोस्ट डाले जा रहे थे। इसी वजह से शनिवार को पालक मंत्री छगन भुजबल ने इस मामले की जांच का आदेश जारी किया है। इस पूरे मामले को लेकर अक्षय कुमार की प्रतिक्रिया नहीं आई है.