गुरु पूर्णिमा पर अमिताभ ने दी बधाई

 05 Jul 2020  670

संवाददाता/in24 न्यूज़.
गुरु बिना ज्ञान की कल्पना तक नहीं की जा सकती. आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लोग अपने गुरुओं को नमन कर रहे हैं. इस ख़ास अवसर पर सदी के महानायक ने भी बधाई दी है. बिग बी ने इंस्टाग्राम पर पिता हरिवंश राय बच्चन के साथ अपनी फोटो शेयर की है। उन्होंने लिखा कि 'कबीरा ते नर अंध है, गुरु को कहते और। हरि रूठे गुरु ठौर है, गुरु रूठे नहीं ठौर।' इसके साथ ही बिग बी ने आगे लिखा गुरुपूर्णिमा के शुभ अवसर पर, चरण स्पर्श, शत शत नमन, अपने गुरु देव गुरु परम परम पूज्य बाबू जी। हिंदी में अनुवाद करते हुए बिग बी ने लिखा कि कबीरदास जी ने सत्य ही कहा है कि यदि परमात्मा रूठ जाए तो गुरु का आश्रय रहता है परंतु गुरु के उपरांत कोई ठौर नहीं रहता। गुरु के बिना ज्ञान नहीं, ज्ञान के बिना संस्कृति नहीं। संस्कृति के बिना संस्कार नहीं, संस्कार के बिना आचरण नहीं। आचरण के बिना आदर नहीं-आदर के बिना मनुष्यता नहीं। गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सबको हार्दिक शुभकामनाएं! आज गुरु पूर्णिमा पर मेरे गुरु जी के चरणों में भी कोटि-कोटि नमन। वाकई गुरु की कृपा और माता पिता के आशीर्वाद ने जिस तरह अमिताभ को सदी का महानायक बनाया ऐसे में पिता के प्रति उनका यह सम्मान सबक लेने सरीखा है.