अमिताभ बच्चन भी कोरोना की चपेट में
12 Jul 2020
770
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना के खतरनाक वायरस की चपेट में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी आ गए हैं. साथ ही उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अमिताभ को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखे हुए हैं। अमिताभ बच्चन ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा कि मुझे जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। अस्पताल अधिकारियों को सूचना दे रहा है। परिजनों और स्टाफ की भी जांच करा ली गई है। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है। उन्होंने यह भी लिखा है कि पिछले दस दिन में मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से भी अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें। अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की सूचना जैसे ही लोगों में फैली सभी ने उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना शुरू कर दी। बॉलीवुड सितारों ने ट्वीट के माध्यम से उनकी कुशलता की कामना की। अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा, जी!! आपने अपने जीवन में हर कठिनाई हर मुश्किल को अपने मनोबल से परास्त किया है।मुझे और पूरे राष्ट्र को पूरा भरोसा है कि आप कोरोना की लड़ाई से भी विजयी होकर सकुशल और स्वास्थ्य रूप से वापस ठीक ठाक अपने घर पहुंचेंगे। हम सबकी प्रार्थनाएं आपके साथ है। बता दें कि अभिषेक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है पर उनके अंदर किसी तरह का लक्षण नहीं पाया गया है. नानावटी में कार्यरत चिकित्स्कों और उनकी टीम की अमिताभ बच्चन ने जमकर तारीफ की है और उनकी तुलना ईश्वर से की है. दूसरी तरफ रेखा की बिल्डिंग में वाचमैन को कोरोना पॉजिटिव पाने से बिल्डिंग सील कर दी गई है.