बच्चन परिवार के चारों बंगले को सील किया गया

 13 Jul 2020  596
संवाददाता/in24 न्यूज़.   

कोरोना के खतरे को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने अमिताभ बच्चन के मुंबई स्थित चारों बंगले को सील कर दिया है। चारों बंगले को कोरोना प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है। बीएमसी की टीम बंगले की जांच कर रही है और इन बंगलों में सैनिटाइजेशन और इंस्पेक्शन की प्रक्रिया को के.वेस्ट वार्ड के अफसरों द्वारा किया जा रहा है। बच्चन परिवार के चार बंगले जलसा, प्रतीक्षा, जनक और वत्स को कोविड -19 के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है और उन्हें सील कर दिया गया है। मुंबई मनपा ने सभी बंगलों में मौजूद स्टाफ को डिसइन्फेक्ट किया है और बाकी जरूरी इंस्पेक्शन भी किए गए हैं। अमिताभ के चारों बंगलों में मेडिकल टीम भी मौजूद है और सभी बंगलों के स्टाफ को स्क्रीन भी किया गया है। गौरतलब है कि मुंबई मनपा द्वारा यह फैसला अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद लिया गया है। फिलहाल अमिताभ और अभिषेक की स्थिति स्थिर बताई गई है.