बंद सिनेमा घरों से बॉलीवुड में स्टार सिस्टम खत्म हो जाएगा : शेखर कपूर
15 Jul 2020
615
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना की जानलेवा महामारी ने कई उद्योगों के साथ बॉलीवुड को भी लगभग ठप्प सा कर दिया है. फ़िल्मी दर्शकों के लिए सिनेमा हॉल तक बंद पड़े हैं. इस बीच कुछ फिल्में ऑनलाइन रिलीज की जा रही हैं लेकिन फिर भी कुछ बड़ी फिल्में रिलीज नहीं हुई हैं क्योंकि सिनेमाघरों के दोबारा खुलने का इंतजार किया जा रहा है। कोरोना काल में मशहूर डायरेक्टर शेखर कपूर ने कहा है कि अगर यही हाल रहा तो बॉलीवुड में स्टार सिस्टम खत्म हो जाएगा। शेखर कपूर ने ट्वीट कर कहा है कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो बॉलीवुड में स्टार सिस्टम और बॉलीवुड का सौ करोड़ का क्लब खत्म हो जाएगा। शेखर ने अपने ट्वीट में लिखा कि थियेटर्स कम से कम अगले साल तक नहीं खुलने जा रहे हैं। इसलिए पहले हफ्ते के सौ करोड़ से ज्यादा के बिजनेस का सारा प्रचार खत्म हो जाएगा। इसी तरह स्टार सिस्टम भी खत्म हो जाएगा। अब स्टार्स को या तो अभी के ओटीटी प्लैटफॉर्म्स का रुख करना होगा या फिर उन्हें अपनी फिल्में खुद के ऐप्स पर स्ट्रीम करनी होंगी। यह तकनीक काफी सफल है। शेखर कपूर बेहद अनुभवी डायरेक्टर्स में से एक माने जाते हैं इसलिए इनकी बात को लोग गंभीरता से ले रहे हैं, तो वहीं इनकी बात से बड़े-बड़े स्टार्स ज़रूर परेशानी महसूस कर सकते हैं.