86 साल की उम्र में अदाकारा कुमकुम का निधन

 28 Jul 2020  686

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बॉलीवुड के लिए यह साल 2020 बेहद दुखद रहा. अनेक हस्तियों ने दुनिया छोड़ दी. अब अपने ज़माने की बेहद मशहूर अदाकारा कुमकुम ने भी अपनी आंखें हमेशा के लिए बंद कर ली. कुमकुम लंबे समय से बीमार थीं. 86 साल की उम्र में कुमकुम का निधन हुआ. कुमकुम ने करीब 115 फिल्मों में अभिनय किया. मिस्टर एक्स इन बॉम्बे (1964), मदर इंडिया (1957), सन ऑफ इंडिया (1962), कोहिनूर (1960), उजाला, नया दौर, श्रीमान फंटूश, एक सपेरा एक लुटेरा में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है। वह अपने दौर के कई स्टार्स के संग काम कर चुकी थीं, जिनमें किशोर कुमार और गुरु दत्त का भी नाम शामिल है। बिहार के शेखपुरा में पैदा हुईं कुमकुम ने पहली भोजपुरी फिल्म “गंगा मैया तोहे पियारी चढ़ाईबो” (1963) में शानदार अभिनय किया था। कुमकुम, गुरुदत्त की खोज मानी जाती हैं। गुरुदत्त ने ही अपनी फिल्म आर पार (1954) के गाने “कभी आर कभी पार लागा तीरे नजर” में मौका दिया। इस महान अभिनेत्री को भावभीनी श्रद्धांजलि।