सुशांत की मौत की जांच सीबीआई से कराने पर सुप्रीम कोर्ट सहमत

 05 Aug 2020  673

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई द्वारा करवाने की मांग पर मुहर लगा दी है. में रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सीबीआई जांच की बिहार सरकार की सिफारिश को केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है। पटना में दर्ज केस को मुंबई स्थानांतरित करने के लिए अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की पीठ मामले की सुनवाई कर रही है।सुशांत का शव मुंबई के उपनगर बांद्रा में 14 जून को अपने अपार्टमेन्ट में छत से लटका मिला था। मुंबई पुलिस के अलावा बिहार पुलिस भी इस मामले की जांच में जुटी है। सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने 25 जुलाई को रिया चक्रवर्ती, उनके परिवार के सदस्यों और छह अन्य के खिलाफ उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर पटना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी। सीबीआई जांच की मांग करनेवालों के साथ ही सुशांत के चाहनेवालों में भी उत्साह है कि अब सच सामने आ सकेगा.