ईडी दफ्तर पहुंची रिया चक्रवर्ती
07 Aug 2020
691
संवाददाता/in24 न्यूज़.
अंततः रिया चक्रवर्ती को ईडी के दफ्तर में जाना ही पड़ा. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले की मुख्य आरोपित एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती प्रवर्तन निदेशालय के बुलावे पर मुंबई ऑफिस पहुंच चुकी हैं. हालांकि इससे पहले एक्ट्रेस ने ईडी से आग्रह किया था कि वो सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर फैसले तक पूछताछ रोक दे. लेकिन ईडी ने उनके इस आग्रह को स्वीकार नहीं किया. जिसके चलते रिया चक्रवर्ती को इडी के ऑफिस हाजिर होना पड़ा. दरअसल इडी ने रिया चक्रवर्ती को समन भेजकर शुक्रवार सात अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था. इसी के साथ शनिवार आठ अगस्त को इडी सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है. ख़बरों के मुताबिक रिया से ईडी की पूछताछ 5-6 घंटे तक चल सकती है. इडी रिया से तीखे सवाल पूछ सकती है. रिया पर सुशांत सिंह के अकाउंट से 15 करोड़ निकालने का आरोप है. रिया पर ये आरोप एक्टर के पिता केके सिंह ने लगाए हैं.एक्टर के पिता केके सिंह ने का आरोप है कि सुशांत के खातों से 15 करोड़ रुपये गायब हुए थे. इसी आरोप को लेकर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था. ईडी को शक है कि सुशांत सिंह राजपूत के बैंक अकाउंट से रिया और उनके भाई के जरिए पैसों का लेनदेन हुआ है. रिया के मुंबई के खार स्थिति फ्लैट को भी ईडी शक की निगाह से देख रहा है. ईडी रिया के करीबी सैम्युल मिरांडा और उसके सीए रितेश का बयान दर्ज कर चुकी है. सैम्युल मिरांडा से ईडी दो बार पूछताछ कर चुकी है. मिराडा से कल भी ईडी ने नौ घंटे तक पूछताछ की थी. ईडी की पूछताछ के बाद किस तरह की बातें सामने आती हैं अब उसी पर सबकी नज़रें टिकी हुई हैं.