आईपीएस तिवारी का आरोप बीएमसी की वजह से जांच में बाधा
08 Aug 2020
595
संवाददाता/in24 न्यूज़.
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच करने मुंबई गए पटना के नगर पुलिस उपाधीक्षक आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी शुक्रवार की देर रात पटना पहुंच गए। उन्हें रिसिव करने के लिए पटना हवाई अड्डे पर खुद पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय मौजूद थे। पटना लौटने के बाद आईपीएस अधिकारी तिवारी ने पत्रकारों से ज्यादा बात नहीं की, लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने मुंबई में उन्हें क्वारंटीन न किया होता, तो चार-पांच दिन में जांच में और प्रगति होती तथा कुछ और लोगों से पूछताछ की जाती। कुछ और सबूत जुटाए जाते। उन्होंने कहा कि वहां क्या हुआ, सबने देखा है। बता दें कि बिहार पुलिस बता चुकी है कि मुंबई पुलिस का संतोषजनक सहयोग उसे नहीं मिला।