संजय दत्त को हुआ लंग्स कैंसर
12 Aug 2020
573
संवाददाता/in24 न्यूज़।
हाल ही में सांस लेने में दिक्क्त के बाद अभिनेता संजय दत्त इलाज के लिए मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल गये थे और इलाज के बाद घर लौट गए थे. मगर अब एक ऐसी खबर आई है जिसकी कल्पना तक नहीं की गई थी. जी हां, संजय दत्त को फेफड़ों का कैंसर है. खबर है कि वि जल्द ही इलाज के लिए अमेरिका जायेंगे. संजय दत्त को स्टेज-4 लंग्स कैंसर हो गया है. दो दिन पहले ही उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद मुंबई के लीलावती अस्पतालमें भर्ती कराया गया था. जहां उनका कोरोना और कैंसर संबंधी जांच कराई गई. दत्त की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई लेकिन उन्हें फेंफड़ों में कैंसर होने की बात पता चली. खबरों के मुताबिक अब वह इलाज के लिए अमेरिका जाएंगे. सोमवार को संजय दत्त मुंबई के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे. संजय दत्त ने एक पोस्ट के जरिए अपने फैन्स को ये जानकारी दी थी कि वह कुछ समय के लिए काम से ब्रेक ले रहे हैं. उन्होंने एक ट्वीट कर जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था कि हाय फ्रेंड्स, मैं काम से छोटा-सा ब्रेक ले रहा हूं, क्योंकि मेरा इलाज चल रहा है. मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं. उम्मीद करता हूं कि आप लोग कयास नहीं लगाएंगे और टेंशन नहीं लेंगे. आपके प्यार के लिए मैं जल्द वापस आऊंगा. गौरतलब है कि संजय दत्त की मां नरगिस और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा भी कैंसर से पीड़ित थीं. अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, जब संजय दत्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया तब उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी. ऑक्सीजन सैचूरेशन लेवल काफी कम था. लेकिन जब उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई तो उन्हें कैंसर संबंधित जांच के लिए लेकर जाया गया. इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं जर्नलिस्ट कोमल नाहटा ने एक ट्वीट कर संजय दत्त के लंग्स कैंसर से पीड़ित होने की खबर दी है. इस संजय दत्त के फैंस लगातार उनके लिए दुआ कर रहे हैं.