25 साल की हुईं सारा अली खान

 12 Aug 2020  692

संवाददाता/in24 न्यूज़।
आज सारा अली खान अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं. बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और दिग्गज अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान 12 अगस्त 1995 में पैदा हुई थीं. 2016 में न्‍यूयॉर्क में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद सारा वापस भारत लौट आई और अपने माता-पिता की तरह ही उन्होंने भी अभिनय को ही अपना करियर चुना। सारा ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। सारा जल्द ही वरुण धवन के साथ फिल्म कुली नं-1 में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे में सारा के साथ युवा अभिनेता धनुष हैं। साथ ही इसमें अभिनेता अक्षय कुमार भी नज़र आएंगे। फिल्म में सारा का डबल रोल है। फिल्म अगले साल वैलेंटाइन डे 2021के मौके पर रिलीज होगी। सारा की वेट लॉस और फिल्मों में आने से पहले कपड़ों की प्रिफरेंस अलग तरह की हुआ करती थी। पीसीओडी बीमारी के कारण उनका वेट बढ़ गया था, जिस वजह से उन्हें उसी के मुताबिक कपड़े चुनने पड़ते थे।  वजन बढ़ने के कारण सारा की पहली प्रिफरेंस कंफर्टेबल क्लोद्स बन गए थे। इस स्थिति को हर वो लड़की समझ सकती है, जो वजन बढ़ने के इशू से जूझ रही है। खासतौर से पीसीओडी में अपर बॉडी फैट ज्यादा तेजी से बढ़ता है, जिस वजह से कपड़ों को लेकर ऑप्शन कम हो जाते हैं।  सारा अली खान को जिन भी कपड़ों में देखा जाता था, उसकी नेकलाइन हमेशा सिंपल रहती थी। यह ज्यादातर या तो राउंड नेकलाइन या फिर कॉलर फॉर्म में होती थीं। ऐक्ट्रेस ज्यादा छोटे कपड़े पहनने से भी बचती थीं। इसकी जगह वह नी-लेंथ, फ्लोर लेंथ ड्रेस या फिर जींस और स्टाइलिश टॉप पहनना ज्यादा पसंद करती थीं। इसे वह स्लिक स्कार्फ या फिर जैकेट के साथ कैरी करती थीं।  सारा का कॉटन और लिनन फैब्रिक के लिए प्यार भी पुराना है। वह पहले भी इन्हीं फैब्रिक्स से बने कपड़े ज्यादा पहनती थीं। इनमें ज्यादातर वह मिक्स्ड थ्रेड ऑप्शन चुनती थीं ताकि इलास्टिसिटी बनी रही और मूवमेंट में आसानी हो। बहरहाल तेजी से अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री सारा को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं!