कोरोना काल में जैकलीन ने दो गांवों को गोद लिया

 17 Aug 2020  558

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना और लॉकडाउन के बीच एक बहुत ही अच्छी बात यह रही कि ज़रूरतमंदों के लिए अनेक लोगों ने मदद का हाथ बाध्य और जिससे जो बन पड़ा उसने लोगों की सेवा की. बॉलीवुड से भी लोगों को बहुत मदद मिली. सलमान खान, और सोनू सूद के बाद अब कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए जैकलीन फर्नांडीज़ का नाम सामने आया है. जैकलीन ने महाराष्ट्र के दो गांव पाथर्डी और शकूर को गोद लिया है। वह इस गांव में तीन साल के लिए 1500 से अधिक लोगों की देखभाल करेंगी। वह ग्रामीणों के लिए भोजन की आवश्यकताओं का ध्यान रखेंगी, जिनमें से कई कुपोषित हैं। जैकलीन फर्नांडीज ने इस साल अपने जन्मदिन 11 अगस्त के दिन यह फैसला किया। जैकलिन ने कहा कि वह ग्रामीणों के लिए भोजन की आपूर्ति की व्यवस्था करेंगी। महामारी के कारण यह सभी के लिए एक कठिन वर्ष रहा है। हम में से कुछ भाग्यशाली रहे हैं, लेकिन समाज का एक वर्ग बुनियादी जरूरतों के लिए भी संघर्ष कर रहा है। लगभग 1,550 लोगों को इस प्रोजेक्ट के एक हिस्से के रूप में देखा जाएगा। गांवों के लोगों और बच्चों की कुपोषण के लिए जांच की जाएगी। उनके लिए जागरुकता सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। हम 150 महिलाओं को नवजात शिशुओं की देखभाल करने में सक्षम बनाने के लिए जानकारी और सहायता प्रदान करने की योजना बना रहे हैं। सात फ्रंटलाइन श्रमिकों को प्रशिक्षण और नौकरी की सहायता दी जाएगी। जैकलीन ने कहा कि हम 20 परिवारों के स्वास्थ्य को ट्रैक करने की योजना बना रहे हैं, जिन्हें कुपोषण को दूर करने के लिए साधन उपलब्ध कराए जाएंगे और महिलाओं के स्वस्थ का ध्यान रखा जाएगा। साथ ही गांवों में 20 किचन गार्डन स्थापित किए जाएंगे। जैकलीन ने कहा कि समाज में कुछ लोग मेरे इस फैसले का बेहद समर्थन कर रहे हैं। बता दें कि यदि लोग इसी तरह से कोरोना पीड़ितों की मदद करते रहे तो बहुत साडी समस्याओं पर लगाम लग पायेगा.