सुशांत सिंह मामले में जुटी सीबीआई सीन रीक्रिएट करने की भी तैयारी में
21 Aug 2020
575
संवाददाता/in24 न्यूज़.
चर्चित अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले की सीबीआई जांच शुरू हो गई है। बीती रात सीबीआई की एक विशेष टीम मुंबई पहुंची और सीधे सुशांत सिंह राजपूत के मामले की छानबीन में जुट गई। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम मुंबई स्थित अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट पर पहुंचकर मामले का सीन रीक्रिएट करने की तैयारी करने लगी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने अपनी एक खास रणनीति बनाकर काम करने की तैयारी में है, जिससे माना जा रहा है कि इस मामले को तेजी के साथ हल करने की कोशिश की जाएगी। जानकारी के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत के कुक नीरज को पूछताछ के लिए डीआरडीओ के गेस्ट हाउस भी ले गई है। सीबीआई टीम की रात 12 बजे के आसपास आपस में मीटिंग हुई है। उसके बाद लोगों ने तय किया कि किस तरह से आगे की कार्यवाही करनी है। सुशांत से जुड़े केस की जांच कर रही टीम किसी अज्ञात शख्स को पूछताछ के लिए लेकर गई है। इसे टीम पाली हील से एयरफोर्स के गेस्ट हाउस में लेकर गई है। सीबीआई की दिल्ली से आई टीम यहीं रह रही है। खबरों के मुताबिक, मुंबई में सीबीआई की एसआईटी अगले दो से तीन दिन में क्राइम सीन इंवेस्टिगेट कर सकती है। एक टीम आज शाम तक सुशांत के घर जायजा लेने भी जा सकती है। अगले कुछ दिनों में सीबीआई की एसआईटी की टीम फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ अटॉप्सी रिपोर्ट, क्राइम सीन, फोटोग्राफ, वीडियो की जांच करेगी। क्राइम सीन को एनेलाइज करने के बाद फोरेंसिक टीम वापस दिल्ली जाकर सीएफएसएल में सेम्पल्स की जांच करेगी। सीबीआई की एसआईटी के साथ जो फोरेंसिक एक्सपर्ट आए हैं, उनमें फोटो एक्सपर्ट और साइंटिफिक एंड डिवीजन सीएफएसएल दिल्ली यूनिट से है। एसआईटी क्राइम सीन, फोटोग्राफ, वीडियो, अटॉप्सी, रीक्रिएशन समेत मुंबई पुलिस ने जो सेम्पल लिए है, उनकी दोबारा जांच करेगी। आपको बता दें कि सीबीआई की 16 सदस्य टीम गुरुवार की शाम मुंबई पहुंच गई है और सुशांत मामले को जांच पड़ताल करने में जुट गई है। माना जा रहा है कि सीबीआई जांच के दौरान कई राज पर से पर्दा हट सकता है.