फिर विवादों में घिरे आमिर खान, आरएसएस ने साधा निशाना
25 Aug 2020
654
संवाददाता/in24 न्यूज़.
अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा से अभिनेता आमिर खान इन दिनों काफी विवादों में हैं. आरएसएस के मुखपत्र पांचजन्य ने आमिर खान की चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने और हाल ही में तुर्की यात्रा को लेकर उनकी खूब खिंचाई की है। चार पेज के लेख ड्रैगन का प्यारा खान में आमिर खान पर कई सवाल उठाए गए हैं। लेख में कहा गया है कि आमिर खान की फिल्म दंगल ने चीन में कुल 1,400 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जबकि सलमान की सुल्तान महज 40 करोड़ ही कमा पाई थी। आमिर भारत में चीनी मोबाइल फोन वीवो के ब्रांड एंबेसडर हैं, जो सुरक्षा के नियमों की खुलेआम अनदेखी करता है। आमिर खान के चीनी सोशल मीडिया मंच सिना वीवो पर 10 लाख से अधिक फॉलोवर हैं। हाल ही में इस्तांबुल में तुर्की की फर्स्ट लेडी एमीन एर्दोगन के साथ आमिर खान की मुलाकात के बाद काफी लोगों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है। खान अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के लिए तुर्की में हैं। आरएसएस के मुखपत्र ने कहा गया है कि जिस तरह आमिर खान तुर्की जाकर एक तरह से भारतवासियों की भावनाओं को ठेंगा दिखा रहे हैं, उसे समझने की जरूरत है। बता दें कि आमिर खान की तरफ से इस मामले में अबतक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.