आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा : कंगना रनौत

 09 Sep 2020  842

संवाददाता/in24 न्यूज़.
मुंबई के पाली हिल स्थित कंगना रनौत के दफ्तर पर बीएमसी के बुलडोजर चलने के बाद कंगना ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर जुबानी जंग छिड़ी हुई है. हाल ही में कंगना के मुंबई स्थित ऑफिस को निशाना बनाया गया. जिसके बाद कंगना रनौत ने एक वीडियो जारी कर महाराष्ट्र सरकार को जवाब दिया है.
कंगना ने अपने वीडियो में कहा है कि उद्वर ठाकरे तुझे क्या लगता है कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है ? आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा. ये वक्त का पहिया है, याद रखना, हमेशा एक जैसा नहीं रहता.  और मुझे लगता है कि तुमने मुझकर बहुत बड़ा एहसान किया है. क्योंकि मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी. आज मैंने महसूस किया है और आज मैं इस देश को वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं, कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी. और अपने देशवासियों को जगाऊंगी. कंगना ने आगे कहा कि मुझे पता था कि ये मेरे साथ होगा तो होगा. लेकिन मेरे साथ हुआ है...इसका कोई मतलब है, इसके कोई मायने हैं और उद्वव ठाकरे ये जो क्रूरता और ये जो आतंक है...अच्छा हुआ कि ये मेरे साथ हुआ.क्योंकि इसके कुछ मायने हैं. इसके बाद कंगना ने अपने वीडियो के अंत में हाथ जोड़ते हुए जय हिंद जय महाराष्ट्र कहा. कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि तुमने जो किया अच्छा किया. गौरतलब है कि कंगना के 48 करोड़ के ऑफिस पर आज बुलडोजर चल गया है. आज बीएमसी वालों ने कंगना के दफ्तर को पूरी तरह तोड़ डाला. जिसकी तस्वीरें कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयरकी है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में जिस तरह कंगना ने प्रमुखता से बॉलीवुड के एक खास वर्ग के खिलाफ मोर्चा खोला था उसके बाद से ही कंगना पर निशाना साधा जा रहा है.