सोनिया गांधी से कंगना का सवाल : एक महिला होकर आपको पीड़ा नहीं हुई?

 11 Sep 2020  523

संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश के अनेक हिस्सों से भारी समर्थन मिलने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपना दफ्तर तोड़े जाने के मुद्दे पर अब कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर सीधा निशाना साधा है. कंगना ने एक ट्वीट के माध्यम से सोनिया गांधी की चुप्पी पर हमला बोला है. कंगना ने सोनिया गांधी से सवाल पूछते हुए कहा कि आपके राज में मुझे प्रताड़ित किया गया, क्या आपको एक महिला होकर पीड़ा नहीं हुई? कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रिय आदरणीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी, एक महिला होने के नाते महाराष्ट्र में आपकी सरकार द्वारा मुझ पर की गई प्रताड़ना से क्या आप पीड़ित नहीं हैं? क्या आप डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा हमें दिए गए संविधान के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए अपनी सरकार से अनुरोध नहीं कर सकतीं? कंगना ने इसके आगे लिखा कि आप पश्चिम में पैदा हुईं तथा भारत में रहीं. आपको महिलाओं के संघर्षों के बारे में पता होगा. आपकी सरकार में महिलाओं का शोषण किया जा रहा है तथा कानून व्यवस्था का मजाक बनाया जा रहा है, ऐसे में आपकी चुप्पी को इतिहास आंकेगा. मुझे उम्मीद है कि आप दखल देंगी. इसके अलावा कंगना ने शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे को याद करते हुए एक पुराना वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा कि मेरे पसंदीदा आदर्शों में से एक बाला साहेब ठाकरे का सबसे बड़ा डर था कि शिवसेना कभी गठबंधन कर कांग्रेस बन जाएगी. मैं जानना चाहती हूं कि आज वो अपनी पार्टी की हालत देखते तो उनकी क्या भावना होती? बहरहाल, कंगना अपने ट्वीट  माध्यम से लगातार महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साध रही हैं.