शिल्पा के पिता सुरेंद्र शेट्टी पंचतत्व में विलीन, कई सितारे मौजूद !

 02 Jan 2017  2015
ब्यूरो रिपोर्ट / in24 न्यूज़ / मुंबई
बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी के पिता सुरेंद्र शेट्टी (74) नहीं रहे। उनका मंगलवार सुबह हार्टअटैक से वर्सोवा स्थित उनके घर पर ही निधन हो गया। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब नौ बजे शिल्पा के पिता ने अंतिम सांस ली। बुधवार सुबह उनका अंतिम संस्कार जुहू स्थित श्मशान घाट में किया गया। इस दौरान अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन समेत कई बॉलीवुडड स्टार्स शिल्पा के पिता के फ्यूनरल में शामिल हुए।
आपको बता दें कि तबीयत खराब होने पर सुरेंद्र शेट्टी को तत्काल कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके परिवार में पत्नी सुनंदा और बेटियां शिल्पा और शमिता हैं। शिल्पा के पिता सुरेंद्र शेट्टी दवाइयों के लिए वॉटर प्रूफ कवर बनाने वाली कंपनी के मालिक थे।
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कई महीनों से अपने पिता के स्वास्थ का खास ख्याल रख रही थीं। इससे पहले शिल्पा ने पिता की हेल्थ की जानकारी देते हुए बताया था कि 74 साल की उम्र में भी वे घूमने जाया करते हैं और वे खुद की हेल्थ का ख्याल रखते हैं उन्हें किसी तरह की कोई बीमारी नहीं है। हालांकि, कुछ साल पहले किसी कारण वश सुरेंद्र शेट्टी को लकवा मार गया था।