नहीं रहे ओमपुरी, भावभीनी श्रद्धांजलि !
06 Jan 2017
1993
नहीं रहे ओमपुरी, भावभीनी श्रद्धांजलि !
हमेशा लोगों के दिलों में रहने वाले बॉलीवुड फिल्म अभिनेता ओमपुरी अब इस दुनिया में नहीं रहे। भारतीय सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता, जिसने अपने अभिनय का पूरे बॉलीवुड में लोहा मनवाया। 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से मुंबई में ओमपुरी का निधन हो गया। आज समूचा बॉलीवुड शोक में डूब गया। भारतीय सिनेमा जगत की इस क्षति की पूर्ति नहीं की जा सकती। ओमपुरी का संघर्षपूर्ण और निजी जीवन के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। हरियाणा के अंब
ाला में जन्में ओमपुरी का बचपन बेहद कष्टकारी रहा। परिवार की आजीविका चलाने के लिए ओमपुरी ने ढाबे में बर्तन धोने का काम किया लेकिन कुछ दिनों बाद ढाबा मालिक ने चोरी का आरोप लगाकर ओमपुरी को नौकरी से निकाल दिया। ओमपुरी बचपन में जिस घर में रहते थे, वहां से कुछ दूरी पर ही एक रेलवे यार्ड हुआ करता था।
ओमपुरी जब भी कभी परेशान या फिर उदास होते थे तब वहां जाकर वे सो जाया करते थे या फिर वही पर रहा करते थे। ओमपुरी का रेलवे से काफी लगाव था उनका यह सपना था कि एक दिन वे ट्रेन चलाने वाले ड्राइवर बने लेकिन ऐसा हो न सका। ओमपुरी जब पढ़ाई करने पटियाला गये तो वहां पर उनका लगाव अभिनय की तरफ बढ़ने लगा और वह नाटकों में हिस्सा लेने लगे। उस दौरान पटियाला में उन्हें एक वकील के यहां नौकरी मिल गयी लेकिन नाटकों में ज्यादा व्यस्त रहने के कारण उनकी नौकरी चली गयी। ओमपुरी ने पुणे फिल्म संस्थान से पढ़ाई खत्म की और लगभग डेढ़ साल तक एक स्टुडियो में अभिनय की शिक्षा हासिल की और बाद में ओमपुरी ने अपने निजी थिएटर ग्रुप "मजमा" की स्थापना की। ओमपुरी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म "घासीराम कोतवाल" से की थी। फिल्म "आक्रोश" उनके लिए वरदान साबित हुई जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज ओमपुरी हमारे बीच नहीं हैं उनकी आत्मा की शांति के लिए in24 न्यूज परिवार की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि !