65 साल के हुए बैडमैन
21 Sep 2020
609
संवाददाता/in24 न्यूज़.
बॉलीवुड अभिनेता और बैडमैन के नाम से मशहूर गुलशन ग्रोवर आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. बॉलीवुड में जब भी खलनायकों की बात की जाती है तो उसमें एक नाम गुलशन ग्रोवर का भी आता है। उन्होंने बॉलीवुड में उन्हें हर बार लगभग एक जैसे किरदार मिले हैं लेकिन उनके दमदार अभिनय ने उन्हें अलग बना दिया। गुलशन ग्रोवर ने अभिनय की दुनिया तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया। इस बात का खुलासा उन्होंने अपनी किताब बैडमैन में किया है। गुलशन ग्रोवर का जन्म 21 सितंबर 19551 को नई दिल्ली में मध्यम वर्गीय पंजाबी परिवार में हुआ था। उन्होंने दिल्ली में अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद श्री राम कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। बचपन से ही गुलशन ग्रोवर का सपना था कि वह एक्टर बनें। इसके लिए उन्होंने अभिनय का रास्ता चुना। इस उद्देश्य के लिए, 80 के दशक के अंतिम वर्षों में गुलशन ग्रोवर मुंबई चले गए थे। मुंबई पहुंच कर गुलशन ग्रोवर की जिंदगी संघर्षों भरा रहा। उनकी किताब बैडमैन पिछले साल आई थी। इस किताब को रोशमिला भट्टाचार्य ने लिखा है। किताब में गुलशन ग्रोवर ने अपनी जिदंगी के उन लम्हों को भी साझा किया है जब उनके और उनके परिवार के पास खाने के लिए पैसे नहीं थे। वह कई बार भूखे सो जाते थे। इतना ही नहीं अपनी पढ़ाई के लिए गुलशन ग्रोवर कोठियों में बर्तन बेचते थे। इसे बेचकर वे अपने स्कूल की फीस भरा करते थे और पढ़ाई का खर्च देखते थे। एक इंटरव्यू के दौरान गुलशन ग्रोवर ने बताया था कि वो सुबह से ही बस्ते में स्कूल की यूनिफॉर्म रखकर घर से निकल जाते थे और घर से दूर बड़ी-बड़ी कोठियों में बर्तन और कपड़े धोने वाला डिटर्जेंट पाउडर बेचा करते थे. इस दौरान वो कभी डिटर्जेंट तो कभी फिनाइल की गोलियां, पोछे बेचकर पैसा कमाते थे। इससे वे स्कूल का खर्च निकालते थे। गुलशन ने बताया था कि कोठियों में रहने वाले लोग भी उनका सामान खरीद लिया करते थे। क्योंकि वो भी चाहते थे कि गुलशन अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर सके। वो अपनी गरीबी से कभी घबराए नहीं। इसकी वजह उनके पिता थे। एक्टर के पिता ने उन्हें ईमानदारी और मेहनत के रास्ते पर चलना सिखाया। बतौर अभिनेता उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान मेहनत और लगन से बनाई। जन्मदिन के अवसर पर गुलशन ग्रोवर को हार्दिक बधाई.