काले हिरण मामले में जोधपुर की अदालत में सलमान दिसंबर में होंगे हाजिर

 22 Sep 2020  641

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को हिरण शिकार मामले में जोधपुर की अदालत में एक दिसंबर को कोर्ट में हाजिर होना होगा। इससे पहले जोधपुर की सीजेएम ग्रामीण कोर्ट ने सलमान खान को 28 सितंबर को कोर्ट में हाजिर होने के आदेश दिए थे। माना जा रहा है कि कोरोना इफेक्ट और 144 धारा के मद्देनजर इसे आगे बढ़ाया गया है। जोधपुर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण अदालतों ने अर्जेंट मामलों में ही सुनवाई हो रही है। वहीं एक अक्टूबर तक अदालतों में वर्चुअल सुनवाई हो रही है। पिछले सप्ताह बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जिला एवं सेशन न्यायालय, जोधपुर द्वारा 28 सितम्बर को पेश होने के लिए कहा गया था। यह आदेश काला हिरण शिकार और आर्म्स एक्ट प्रकरण के मामले के तहत दिया गया था। इस मामले में सलमान खान को कोर्ट में हाजिर होना है। जहां अब सलमान एक दिसम्बर को कोर्ट में हाजिर होंगे।साल 1998 में सलमान खान फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान जोधपुर पहुंचे थे। उन पर कांकाणी गांव की सरहद में दो काले हिरणों का शिकार करने का आरोप लगा था। लंबी सुनवाई के बाद उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई जिसके बाद अभिनेता को जेल भेज दिया गया था। लेकिन जल्द ही वो जमानत पर बाहर आ गए। उसी साल सलमान पर लाइसेंस की अवधि समाप्त हो जाने के बावजूद हथियार रखने का भी आरोप लगा। बाद में सलमान को इस मामले में बरी कर दिया गया। लेकिन राज्य सरकार ने ट्रायल कोर्ट के इस फैसले को चुनौती दे दी। वही दूसरे आरोपी सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया था. इस पेशी के बाद अदालत सलमान पर अपना फैसला देगी.