अभिनेत्री आशालता का निधन
22 Sep 2020
697
संवाददाता/in24 न्यूज़.
विश्वव्यापी महामारी कोरोना के संकट काल में प्रख्यात मराठी, हिंदी फिल्मों और रंगमंच की 79 वर्षीया कलाकार आशालता वाबगांवकर का सतारा के एक निजी अस्पताल में कोविड-19 से निधन हो गया। वो चार दिनों तक कोरोना वायरस से लड़ती रहीं। पिछले सप्ताह एक निजी अस्पताल में भर्ती होने के दौरान उनकी हालत गंभीर हो गई थी। उनका निधन मंगलवार की सुबह अस्पताल में हुआ। उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह सतारा अस्पताल में अपने मराठी सीरियल आई कलुबाई की शूटिंग करने पहुंची थीं। जहां पर उनकी कोरोना वायरस की जांच की गई थी। जिसमें वह वायरस से संक्रमित पाई गई थीं। आशालता वाबगांवकर का अंतिम संस्कार सतारा में ही किया जाएगा।आशालता वाबगांवकर मराठी और हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक थीं। उन्होंने कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से बड़े पर्दे पर अमिट छाप थोड़ी थी। उनका जन्म 2 जुलाई साल 1941 को गोवा में हुआ था। आशालता वाबगांवकर ने 100 से ज्यादा हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया था। उन्होंने मराठी फिल्मों के लिए गाने भी गाए थे। उनके निधन से बॉलीवुड में शोक का माहौल है.