कंगना के ख़िलाफ़ हुआ मामला दर्ज
26 Sep 2020
610
संवाददाता/in24 न्यूज़.
इन दिनों लगातार सुर्ख़ियों में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ किसानों के अपमान मामले में केस दर्ज किया गया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं. किसी किसी मुद्दे को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर कंगना छाई रहती हैं. हाल में कंगना के खिलाफ कर्नाटक के तुमकुर की एक अदालत में क्रिमिनल केस दर्ज करवाया है. जिसमें कहा गया है कि कंगना ने कृषि बिल का विरोध कर रहे लोगों का अपमान किया है. दरअसल कृषि बिल को लेकर कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया था. जिसको लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने किसानों का अपमान किया है. हालांकि इसपर कंगना ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने किसानों का अपमान नहीं किया है. कंगना ने लिखा था कि प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे गलतफहमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने की एक्टिंग करे, ना समझाने से क्या फर्क पड़ेगा? ये वही आतंकी है सीएए से एक भी इंसान की नागरिकता नहीं गयी मगर इन्होंने खून की नदियां बहा दी. इसके बाद कंगना ने इसकी सफाई देते हुए कहा था कि जैसे श्री कृष्ण की नारायणी सेना थी, वैसे ही पप्पू की भी अपनी एक चंपू सेना है जो की सिर्फ अफवाहों के दम पे लड़ना जानती है, यह है मेरा ऑरिजिनल ट्वीट, अगर कोई यह सिद्ध कर दे कि मैंने किसानों को आंतकी कहा, मैं माफी मांगकर हमेशा के लिए ट्वीट छोड़ दूंगी. बहरहाल इस मामले के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है और आगे की कार्रवाई के बाद कंगना का अगला कदम क्या होगा, यह देखना होगा.